welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Tuesday 3 February 2015

बिजली चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

एक हजार 30 स्थानों पर की जांच, एक करोड़ 22 लाख से अधिक का राजस्व निर्धारण

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के प्रबंध निदेशक हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए गत 20 जनवरी से 31 जनवरी तक की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत विभिन्न वृत्तांे के एक हजार 30 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल एक करोड़ 22 लाख 55 हजार 907 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) राममूर्ति जोशी ने बताया कि जनवरी माह के दौरान कुल 12 दिवसों में बिजली चोरी रोकने के लिए की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 195 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 36 लाख 11 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 138 प्रकरणों में 8 लाख 5 हजार रूपए, नागौर में 55 प्रकरणों में 8 लाख 84 हजार, झुंझुनूं वृत्त में 108 प्रकरणों में 16 लाख 46 हजार 92, सीकर में 93 प्रकरणों में 9 लाख 26 हजार 851, चित्तौड़गढ में 116 प्रकरणों में 19 लाख 50 हजार,  प्रतापगढ़ में 84 प्रकरणों में 2 लाख 74 हजार 732, डूंगरपुर में 104 प्रकरणों में 8 लाख 48 हजार 232, राजसमंद में 88 प्रकरणों में 6 लाख 68 हजार तथा उदयपुर में 49 प्रकरण में 6 लाख 42 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

No comments:

Post a Comment