‘‘आकर्षक होगा फ्लावर शो स्वर लहरियों के बीच‘‘
अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग, नगर निगम तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी 2015 को आयोजित होने वाले ‘‘स्मार्ट सिटी अजमेर-फ्लावर शो 2015’’ की कार्यकारी समिति की बैठक श्रीमती स्नेहलता पंवार आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में फ्लावर शो आयोजित किये जाने के लिये नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी दी गई जिसमें नगर परिषद अजमेर द्वारा विजयलक्ष्मी पार्क व्यवस्था एवं हैरिटेज सिटी फोटोग्राफ डिसप्ले कार्य, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा फ्लावर शो के तकनीकी बिन्दुओं, प्रविष्टि पंजीकरण, डिसप्ले, जजिंग, सेमीनार आयोजन तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी को तकनीकी व्याख्यान एवं निर्णायक समिति में भागीदारी की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार फ्लावर शो एवं प्रतियोगिता में 17 प्रकार के मौसम के फूल गमलों में जैसे 1. देषी गुलाब 2. हाईब्रीड गुलाब 3. गेंदा 4. एस्टर 5. डहेलिया 6. गुलदाऊदी 7. बोगनविलिया 8. पेन्जी 9. सालविया 10. जिरेनियम 11. केलेन्डूला 12. फ्लोक्स 13. डाइएन्थस 14. लार्कस्पर 15. पिटूनिया 16. ओरनामेन्टल केबेज 17. एन्टीराईनम (डॉग फ्लावर) का प्रदर्षन किया जायेगा। इसी प्रकार कट फ्लावर में गुलाब, जरबेरा, कारनेषन, ग्लेडीयोलस प्रदर्षित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त बोनसई, ऑन स्पॉट फ्लावर अरेंजमेंट, ऑन स्पॉट फूलो की माला, ऑन स्पॉट फ्लोवर रंगोली, ऑन स्पॉट पेंटिंग का आयोजन किया जायेगा। सभी ऑन स्पॉट इवेंटस का आयोजन का समय प्रातः 10.30 से 11.30 रहेगा। ऑन स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता में केवल महिलायें ही भाग ले सकेंगी। इसी तरह ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढने वाली छात्रायें भाग ले सकेंगी। ऑन स्पॉट पेंटिंग के लिये स्कूल से दो छात्राओं का मनोेनयन संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जावेगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिये प्रविष्टी निर्धारित प्रार्थना पत्र में दिनांक 16.02.2015 को सांय 4 बजे तक सहायक निदेषक उद्यान कार्यालय चौरसियावास रोड में जमा कराना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग, नगर निगम तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी 2015 को आयोजित होने वाले ‘‘स्मार्ट सिटी अजमेर-फ्लावर शो 2015’’ की कार्यकारी समिति की बैठक श्रीमती स्नेहलता पंवार आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में फ्लावर शो आयोजित किये जाने के लिये नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी दी गई जिसमें नगर परिषद अजमेर द्वारा विजयलक्ष्मी पार्क व्यवस्था एवं हैरिटेज सिटी फोटोग्राफ डिसप्ले कार्य, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा फ्लावर शो के तकनीकी बिन्दुओं, प्रविष्टि पंजीकरण, डिसप्ले, जजिंग, सेमीनार आयोजन तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी को तकनीकी व्याख्यान एवं निर्णायक समिति में भागीदारी की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार फ्लावर शो एवं प्रतियोगिता में 17 प्रकार के मौसम के फूल गमलों में जैसे 1. देषी गुलाब 2. हाईब्रीड गुलाब 3. गेंदा 4. एस्टर 5. डहेलिया 6. गुलदाऊदी 7. बोगनविलिया 8. पेन्जी 9. सालविया 10. जिरेनियम 11. केलेन्डूला 12. फ्लोक्स 13. डाइएन्थस 14. लार्कस्पर 15. पिटूनिया 16. ओरनामेन्टल केबेज 17. एन्टीराईनम (डॉग फ्लावर) का प्रदर्षन किया जायेगा। इसी प्रकार कट फ्लावर में गुलाब, जरबेरा, कारनेषन, ग्लेडीयोलस प्रदर्षित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त बोनसई, ऑन स्पॉट फ्लावर अरेंजमेंट, ऑन स्पॉट फूलो की माला, ऑन स्पॉट फ्लोवर रंगोली, ऑन स्पॉट पेंटिंग का आयोजन किया जायेगा। सभी ऑन स्पॉट इवेंटस का आयोजन का समय प्रातः 10.30 से 11.30 रहेगा। ऑन स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता में केवल महिलायें ही भाग ले सकेंगी। इसी तरह ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढने वाली छात्रायें भाग ले सकेंगी। ऑन स्पॉट पेंटिंग के लिये स्कूल से दो छात्राओं का मनोेनयन संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जावेगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिये प्रविष्टी निर्धारित प्रार्थना पत्र में दिनांक 16.02.2015 को सांय 4 बजे तक सहायक निदेषक उद्यान कार्यालय चौरसियावास रोड में जमा कराना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment