welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Friday 20 January 2012

मल्लिका और धनुष सर्वाधिक हॉट शाकाहारी सेलिब्रिटी

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सहरावत और कोलावरी डी से प्रसिद्ध हुए अभिनेता धनुष को पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफएनिमल्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में साल 2011 का सर्वाधिक हॉट शाकाहारी सेलिब्रिटी चुना गया है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी समेत अन्य हस्तियों को पीछे छोड़कर यह खिताब हासिल किया है।
पशु अधिकार समूह ने कहा, साल 2011 का सर्वाधिक हॉट शाकाहारी सेलिब्रिटी को चुनने में पेटा इंडिया की मदद करने के लिए हजारों लोगों ने अपना मत डाला और धनुष तथा मल्लिका सहरावत को विजेता घोषित किया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष और मल्लिका ने इस दौड़ में पहले आगे चल रहे विवेक ओबराय और विद्या बालन को पीछे छोड़ दिया और उसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सोनू सूद, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसी हस्तियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

1 comment: