welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Friday, 3 February 2012

आचार्य शान्तिसागर जी के डाक टिकिट को मंजूरी

बीसवीं सदी के प्रथम दिगम्बर जैनाचार्य परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शान्तिसागरजी महाराज पर डाक टिकिट को मंजूरी दी गई है। 

जैन समाज के लिए यह अत्यन्त ही गौरव और फक्र की बात है कि केन्द्र सरकार के डाक महकमें ने आचार्य श्री पर डाक टिकिट को मंजूरी दी है। इसी तरह मुम्बई के एक दिगम्बर जैन मन्दिर पर भी डाट टिकिट को मंजूरी मिली है।
इससे पहले भी अनेक जैन डाक टिकिटों को मंजूरी मिली है जिनमें पावापुरी का जैन मन्दिर तथा भगवान बाहुबली का डाक टिकिट प्रमुख है।

No comments:

Post a Comment