शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया काढ़ा वितरण, छःहजार को पिया काढ़ा
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अजमेर शहर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सुन्दर विलास में बुधवार प्रातः आम लोगों को काढ़ा वितरित किया। प्रभारी मंत्राी देवनानी ने सुन्दर विलास विकास समिति की ओर से काढ़े का वितरण करते हुए उपस्थित लोगों से अपील भी कि वे साफ-सफाई रखे तथा खंासी जुकाम बुखार होते ही निकटम चिकित्सालय जाकर अपनी चिकित्सा कराए। उन्होंने कहा की स्वाइन फ्लू से डरने की आवश्यकता नही है इसका पूरा इलाज है। सावधानी ही इसका उपचार है इसके लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन मौजूद है।सुन्दर विलास पंहुचने पर विकास समिति के विकास शर्मा, राकेश गौड़, नवीन मंत्राी व डॉ. बिहारी लाल शर्मा व सुरेन्द्र माथुर ने शिक्षा राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ओर यहां मौजूद सभी नागरिकों व राह चलते राहगीरों को भी काढ़ा पिलाकर स्वाइन फ्लू रोग से बचाव के बारे में बताया।
समिति की और से लगभग छःहजार व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया। समिति के नवीन मंत्राी ने सूचना केन्द्र में भी कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया।
No comments:
Post a Comment