welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Sunday 1 February 2015

मानव तस्करी के लिय्ो ले जाय्ो जा रहे 12 बालको को करवाय्ाा मुत्त€

अजमेर, 31 जनवरी (कासं)। अजमेर जीआरपी थाना पुलिस व चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 ने रविवार को वाराणसी से अहमदाबाद में मानव तस्करी के लिय्ो ले जाय्ो जा रहे 12 बच्चों को मुत्त€ करवाय्ाा है। साथ ही पुलिस ने बच्चों को टेªन में लेकर जा रहे पांच जनों को हिरासत में लिय्ाा है।
 अजमेर चाइल्ड हैल्प लाईन के समन्य्ावक अभिषेक रावत ने बताय्ाा कि आज उन्हें जय्ापुर से सूचना मिली थी कि वाराणसीµ अहमदाबाद पेंसजर टेªन के पहले व आखिरी कोच में पांच य्ाुवक नााबलिगक बच्चों को मानव तस्करी के लिय्ो ले जा रहे है। तुरंत चाईल्ड हैल्प लाईन के अभिषेक रावत व काउंसलर  रामेश्वर प्रजापति अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी थाना पुलिस की मदद से वाराणसीµअहमदाबाद टेªन जब दो बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही टीम व जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के पहले व आखिरी कोच में दबिश देकर पांच आरोपिय्ाों सहित 12 बच्चों को पकड लिय्ाा। चाइल्ड हैल्प लाइन के समन्वय्ाक अभिषेक रावत ने बताय्ाा कि य्ाह मामला मानव तस्करी  से जुडा है। वह° पकडे गय्ो य्ाुवक व बच्चों ने बताय्ाा कि हम तो अहमदाबाद मामा व चाचा के साथ घुमने जा रहे थे, लेकिन बीच में हमंें पुलिस ने पकड लिय्ाा। पुलिस ने पांचों आरोपिय्ाो को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment