welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Wednesday 11 February 2015

अधिकारी आपस में समन्वय रख विकास कार्यों को अंजाम दें: गुणवत्ता का ध्यान रख समय से पूर्व बजट का सदुपयोग हो-  देवनानी


अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्राी तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी वासुदेव देवनानी एवं प्रभारी सचिव राज्य के प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्रीमत पाण्डे ने आज अजमेर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण विभागों के कार्यांे की समीक्षा की और जिले के पांच महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की जिन्हें राज्य के आगामी बजट में सम्मिलित करने के प्रयास हो सकें।
प्रभारी मंत्राी वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले में महत्वपूर्ण विकास कार्य हो रहे है परन्तु विभागों के आपसी समन्व्य नहीं होने से इन कार्यांे को पूरी गति के साथ नहीं किया जा रहा जिसके फलस्वरूप कार्य तय समय सीमा से पूरे नही हो रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा की व कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में आंवटित राशि का समय पर पूरा सदुपयोग करें जिससे जनता को लाभ मिल सकें।
उन्होंने जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रा में नवर्निमित 181 पानी की टंकियों को अभी तक पाइप लाइन से नहीं जोड़कर इनसे पानी वितरण करने का कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। जो गम्भीर विषय है। सभी विकास अधिकारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर आगामी 31 मार्च तक इन सभी टंकियों को पाइप लाइन से जुड़वाएं और पानी वितरण का कार्य शुरू करें। उन्होंने 31 मार्च तक ही जिले के सभी परिवारों को राशन कार्ड सुलभ कराने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि  सरकार की सोच है कि आम जनता को तत्काल राहत मिले।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पाण्डे ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकारियों के साथ क्षेत्रा में चल रहे कार्यांे एवं योजनाओं का लगातार समीक्षा करें और जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी ओर बताया कि मुख्यमंत्राी ने आगामी 2017 तक राज्य के सभी घरों को शौचालय युक्त बनाने को कहा है जिसे तय समय में पूरा करना है। इसी संदर्भ में स्वच्छता अभियान तेजी से चल रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे भी अपने क्षेत्रा के ग्रमीणों को प्रेरित कर घरों में शोचालय बनवाएं। अजमेर जिले में इस वर्ष 85 हजार नए शौचालय बनाने की स्वीकृति जिला परिषद द्वारा जारी की गई है। जिले में 3 लाख शौचालय बनाए जाने है।
पाण्डे ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से कहा कि वे ग्रामीण क्षे़त्रों में जाए और पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कारगार कार्य करें।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि उनके स्तर पर प्रत्येक सप्ताह महत्वपूर्ण विभागों की बैठक लेकर आने वाली समस्याओं का तत्काल निदान किया जाता है। उन्होंने भी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्वयं उपखण्ड स्तर पर जाकर बैठक लें और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर पेयजल योजनाओं को तत्काल पूरा करने का कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि संासद एवं विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कर उन्हें समय पर पूरा कराएं। उन्होंने इस संबंध में सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों की बैठक भी ली।
किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ शहर व विधानसभा क्षेत्रा की पेयजल समस्या की विस्तार से चर्चा की और नसीराबाद- किशगढ़ पाइपलाइन डालने का कार्य शीघ्र शरू करने को कहा। उन्होंने ग्रमीण क्षत्रों में बनाए जाने वाले गौरव पथ कार्यो के भी शुरू नही होने पर चिन्ता व्यक्त की।
ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने अमृतकौर चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के बारे में बताते हुए जवाजा क्षेत्रा की पेयजल योजना को जल्दी पूरा कराने को कहा। उन्होंने क्षेत्रा की पांच डिस्पेंसरी में भी चिकित्सक लगाने का सुझाव दिया।
केकड़ी के विधायक शत्राुघ्न गौतम ने बताया कि उनके विधायक कोष से 90 लाख रूपए के कार्य की स्वीकृति जारी हो चुकी है परन्तु अभी तक कार्य शुरू नही होने से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या हो रही है। गांव में सड़क नही बनने से कीचड़ हो रहा है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दने की आवश्यकता बतातेे हुए केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा की पेयलज व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू बनाने को कहा। उन्होंने नसीराबाद सेे केकड़ी लगाए एक श्रल्य चिकित्सक को तत्काल कार्यमुक्त कराने का भी अनुरोध किया। गौतम ने नसीराबाद से देवली तक बी.ओ.टी के आधार पर फौरलैन सड़क बनाने का सुझाव दिया
पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने रूपनगढ़ की पेयजल समस्या को गंभीर बताते हुए इसके तत्काल निदान की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्रा का अधिकांश क्षेत्रा अब अजमेर विकास प्राधिकरण में आ गया है जहां से ग्रामीण क्षेत्रों मंे सरकारी योजनाओं के लिए भी भूूमि आंवटन आदि के संबंध में दिक्कते हो रही है। उन्होंने पुष्कर अजमेर के मध्य में पहाड़ी से सुरंग बनाकर दो तीर्थो के बीच की दूरी को कम करने की योजना शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।
अजमेर शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने अजमेर की पैेराफेरी की कॉलोनी को अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पेयजल योजना से जोड़ने का पुनः अनुरोध किया और बताया कि शहरी क्षेत्रा मे ंएक लाख रूपए तक की आय वाले परिवारों को बी.पी.एल. की तरह कार्ड उपलब्ध कराने कि योजना के तहत नगर निगम तत्काल कार्ड बनवाएं।  इस पर बैठक में बताया गया कि जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग एक सप्ताह में पैराफेरी कॉलोनी की पेयजल योजना बनाकर अजमेर विकास प्राधिकरण को सौंप देगा। नगर निगम द्वारा आय प्रमाण पत्रा के संबंध में जारी नए नियमों को ध्यान में रखकर कार्ड बनाना प्रारम्भ कर देगा।
देहात अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत ने सुझाव दिए कि अजमेर शहर को हैरिटेज व स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है जिसका लाभ सभी के सहयोग से लेना चाहिए। उन्होंने अजमेर को पर्यटन कि दृष्टि से विकसित करने हेतु यहां ट्रेवल एण्ड टूर मैनेजमेन्ट इंस्टीट्यूट खोलने का सुझाव दिया जो भारत सरकार द्वारा खोला जाता है।
बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा से एक-एक महत्वपूर्ण कार्य के चयन पर राज्य सरकार को प्रस्ताव होने पर चर्चा हुई जिसके तहत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में नसीराबाद-, किशनगढ़ के मध्य नई पाइप लाइन डालने का कार्य, केकड़ी क्षेत्रा से नसीराबाद-देवली के मध्य 100 किलामीटर सड़क को बी.ओ.टी आधार पर फौरलेन बनाने, पुष्कर क्षेत्रा से रूपनगढ़ के स्थायी पेयजल योेजना को मूर्तरूप देने, अजमेर उत्तर व दक्षिण से ऐलिवेटेड रोड़ व आई टी पार्क का निर्माण कराने तथा ब्यावर को जिला बनाने के सुझाव आएं।
प्रभारी मंत्राी ने स्कूलों में नामांकन को दोगुना करने, अजमेर जिले कि कोई भी स्कूल शौचालय के बिना नहीं रहें के संबंध में उपनिदेशक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर शहर के 100 जोन में अभी भी 48 घण्टे में पानी मिल रहा है जिनमंे 24 घण्टे में वितरित किया जाना है।
प्रभारी सचिव ने बैठक में ग्रामीण विकास, पेयजल, अजमेर विद्युत वितरण निगम, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा की और कहा कि अगली बैठक से पूर्व आज बैठक में लिए गए निर्णयों पर क्रियान्विति सुनिश्चत की जानी होगी। बैठक में भामाशाह योजना  के तहत शिविर पुनः शुरू करने के बारे में भी जिला कलक्टर ने बताया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गूगरवाल ने ग्रामीण विकास एवं नरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए इस वर्ष 38 करोड़ रूपए आंवटित हुए जिनमें से 23 करोड़ अब तक व्यय हो चुके हैं।
बैठक में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख वंदना नोगिया, उप जिला प्रमुख टीकम चंद चौधरी सहित सभी पंचायत समितियों के प्रधान मौजूद थे। जिला परिषद की ओर से बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्राी एवं प्रभारी सचिव का स्वागत किया गया। प्रारम्भ में अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार ने स्वागत किया एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने बैठक समाप्ति पर जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया काढ़ा वितरण, छःहजार को पिया काढ़ा

अजमेर।  शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अजमेर शहर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सुन्दर विलास में बुधवार प्रातः आम लोगों को काढ़ा वितरित किया। प्रभारी मंत्राी देवनानी ने सुन्दर विलास विकास समिति की ओर से काढ़े का वितरण करते हुए उपस्थित लोगों से अपील भी कि वे साफ-सफाई रखे तथा खंासी जुकाम बुखार होते ही निकटम चिकित्सालय जाकर अपनी चिकित्सा कराए। उन्होंने कहा की स्वाइन फ्लू से डरने की आवश्यकता नही है इसका पूरा इलाज है। सावधानी ही इसका उपचार है इसके लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन मौजूद है।
सुन्दर विलास पंहुचने पर विकास समिति के विकास शर्मा, राकेश गौड़, नवीन मंत्राी व डॉ. बिहारी लाल शर्मा व सुरेन्द्र माथुर ने शिक्षा राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ओर यहां मौजूद सभी नागरिकों व राह चलते राहगीरों को भी काढ़ा पिलाकर स्वाइन फ्लू रोग से बचाव के बारे में बताया।
समिति की और से लगभग छःहजार व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया। समिति के नवीन मंत्राी ने सूचना केन्द्र में भी कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया।

हाई•ोर्ट जज से बातचीत •े बाद व•ील अब जुटे चुनावी तैयारी में

अजमेर। पिछले दिनों से आन्दोलनरत जिला बार एसोसियेशन •े पदाधि•ारी व वरिष्ठ अभिवक्ताओं •ी हाई•ोर्ट •े न्यायाधीश से वार्ता •े बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनावों •ी आहट शुरु हो गई है। 13 फरवरी •ो सुबह 10 से शाम 5 बजे त• मतदान होगा। चुनाव में अध्यक्ष पद पर मोहनसिंह राठौड़ व अशो• माथुर •े बीच •ांटे •ी टक्•र है। वहीं सचिव पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। रमेश आचार्य, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व योगेन्द्र ओझा •े बीच सचिव पद पर त्रि•ोणीय मु•ाबला होगा। इस•े अलावा उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव होने हैं। जिला बार एसोसियेशन अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों •े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, अब •ेवल दो ही दिन शेष है। व•ीलों •े घर-घर सम्प•र् •रने •े साथ ही •ोर्ट में व•ीलों से सम्प•र् साध रहे हैं।
निर्वाचन अधि•ारी राजीव जोशी व सहाय• निर्वाचन अधि•ारी धर्माराम चौधरी ने बताया •ि निष्पक्ष चुनाव •राने •े लिए तैयारियां जारी है। सुबह 10 से शाम 5 बजे त• मतदान होगा। मतदाताओं •ो परिचय पत्र •े आदार पर ही मतदान •रने दिया जाएगा, अन्यथा उन्हें मतदान से वंचित •र दिया जाएगा। जिला बार एसोसियेशन •े मुख्य द्वार पर मतदाताओं •ी फ्लैक्स सूची चस्पा •र दी जाएगी। जिला बार एसोसियेशन •े मतदान 13 फरवरी •ो होंगे और मतगणना 14 फरवरी •ो होगी।
निर्वाचन अधि•ारी राजीव जोशी व सहाय• निर्वाचन अधि•ारी धर्माराम चौधरी ने बताया •ि पिछले सालों में मतदान •े बाद मतगणना शुरु •र दी जाती थी ले•िन इस चुनाव में मतगणना •ी व्यवस्था बदल•र दूसरे दिन रख दी गई है। मतगणना में रात्रि हो जाता है और •िसी प्र•ार •ी •ोई अव्यवस्था न हो इस•े लिए मतदान •े दूसरे दिन मतगणना •राने •ा निर्णय लिया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय में शान्ति •ा माहौल :
न्यायि• •र्मचारी संघ •ो फोटोस्टेट व टाईपिंग •ी दु•ान आवंटित होने से आ•्रोशित व•ील फिलहाल शान्त हो गए। हाई•ोर्ट •े न्यायाधीश से वर्ता •े बाद जिला बार एसोसियेशन ने •ोर्ट •ा बहिष्•ार रद्द •र दिया है। जिला बार एसोसियेशन •े सचिव धर्माराम चौधरी ने बताया •ि जब त• व•ीलों •ी मांग •ा हल नहीं नि•लता तब त• आवंटित दु•ान नहीं खुलेगी। साथ ही न्यायालय परिसर से पुलिस चाप्ता हटा लेने और न्यायालय परिसर •े मुख्य द्वार खोल•र वाहनों •े प्रवेश •ी मांग पूरी होने पर व•ीलों •ा आन्दोलन समाप्त होगा।

Tuesday 10 February 2015

स्वस्थ युवाओं से ही होगा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण:नड्डा


जयपुर, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि स्वस्थ युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है एवं स्वस्थ युवाओं से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सरकारी की प्रमुख प्राथमिकता है एवं राष्ट्र के स्वास्थ्य सूचकाकों को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नड्डा सोमवार को मध्याह्न इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने एवं प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्कूली बच्चों को डिवर्मिंग की दवा देकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 11 राज्यों के 14 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस 10 को कृमि संक्रमण की दवा सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क दी जायेगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस अभियान से बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी इस चुनौति का सफलता से मुकाबला किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि डिवर्मिंग से बच्चों के पेट के कृमि की समस्या का समाधान होने व उन्हें समुचित पोषण मिलने से उनका समुचित शारीरिक और मानसिक विकास हो  सकेगा। कुपोषण के शारीरिक और मानसिक कुपोषण की समस्या बच्चों से ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता से जुड़ी समस्या है और डिवर्मिंग से इसे कोस्ट इफेक्टीव तरीके से दूर किया जा सकता है।
नड्डा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं जनसहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुये कहा कि संख्या के साथ ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के लिये समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्याें की प्रशंसा करते हुये कहा कि निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान ने एक नई मिसाल कायम की है। उन्हांेने स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये प्रदेश में गंभीरतापूर्वक किये जा रहे प्रयासों पर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि केन्द्र आवश्यकतानुसार वित्तीय संसाधान उपलब्ध करायेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य ने इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित गाईडलाईन, आॅडियो व विज्युअल प्रचार सामग्री का विमोचन किया।
राजस्थान को भी चिकित्सा शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जायेगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम सही मायने मे कृमि रोग के उन्मूलन की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 व 13 फरवरी को 6 से 19 साल तक बच्चों को राजकीय विद्यालयों मंे एवं 6 साल तक के बच्चों को 10 से 13 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में डिवर्मिंग की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि खुले में शौच करना कृमि रोग की दृष्टि से जोखिमपूर्ण माना जाता है। राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव के दौरान निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अर्हताओं में शौचालय जोड़कर अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इसके कारण विगत् 3 माह में ही 6 लाख से अधिक शौचालय बनाये गये।
राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा होने के साथ ही हमारे यहां जनसंख्या घनत्व मात्र 200 है। इसके कारण स्वास्थ्य सेवायें सुदूर गांवो और ढ़ाणियों तक पहुंचाने में अधिक लागत आती है। कैंसर, हृदय व मधुमेह जैसी बढ़ती बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रदेश में प्रारम्भ किये जाने वाले अभिनव स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिये भी अधिक संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सूचकांकों की दृष्टि से राजस्थान को पिछड़ा प्रदेश माना जाता रहा है। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पिछड़े 10 जिलों को हाईफोकस डिस्ट्रिक के रूप में चिन्हित कर अपेक्षाकृत अधिक स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के साथ ही मिलेनियम डवलपमेंट गोल्स अर्जित करने की दिशा में कड़ी मेहनत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन जिलों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित मानव संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुये चिकित्साकर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में 7 नये मेडिकल काॅलेज स्वीकृत करने के लिये केन्द्र को धन्यवाद देते हुये कहा कि दक्षिणी राज्यों की तरह राजस्थान को भी चिकित्सा शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जायेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव  बी.पी शर्मा ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम  को बच्चों की विभिन्न बीमारियों के नियंत्रण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि एक रुपये से भी कम दाम की यह दवा बच्चों के पेट के कीड़ों को नष्ट कर उनके पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान करती है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार समुदाय एवं अन्य सभी संस्थाओं को जोड़कर देश के समस्त बच्चों की डिवर्मिंग करने का कार्य किया जा रहा है।
अतिरिक्त सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक सीके मिश्रा ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व में 80 करोड़ एवं हमारे देश में करीब 27 करोड़ बच्चें कृमि रोग की जोखिम में माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चों की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कृमि रोग की जोखिम में मानी जाती है। इसके कारण बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रह जाते हैं एवं शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पिछड़ सकते है। इन सबको दृष्टिगत रखते हुये एक ही दिन में 14 करोउ़ बच्चों को डिवर्मिंग की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। देश के शेष बच्चों को अगले चरण में यह दवा दी जायेगी।
प्रदेश के प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रदेश में कृमि उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। केन्द्रीय संयुक्त सचिव स्वास्थ्य डाॅ. राकेश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा जेसी महान्ति, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डाॅ. बी.आर.मीणा, निदेशक आरसीएच डाॅ. हरीओम नारायण शर्मा, निदेशक सीफू डाॅ. एमएल जैन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्थानरू स्वाइन फ्लू से अब तक 100 से ज्यादा मौतें

स्वाइन फ्लू रू चिकित्सा विभाग सकते में

आपकी सावधानी और सजगता दे सकती है स्वाइन फ्लू को मात

 प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने 40 दिन में कहर बरपा दिया है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 101 मौत हो चुकी हैं। बीती रात एसएमएस अस्पताल में सीकर व नागौर निवासी एक व्यक्ति और महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

उधरए स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन बनी टास्क फोर्स का दावा है कि हालात नियंत्रण में है और इसकी  रोकथाम के लिए पूरे संसाधन लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में नीमकाथाना स्थित जातौरा निवासी शिव नारायण को रविवार को भर्ती कराया गयाए जहां इलाज के दौरान आज तड़के उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार डीडवाना स्थित कोलिया गांव निवासी स्वाति को स्वाइन फ्लू होने पर एसएमएस में भर्ती कराया गया जहां बीती रात स्वाति की मौत हो गई।

छह वेंटिलेटर और आठ हाईफ्लो मास्क पर

एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में अब भी स्वाइन फ्लू पीडि़त 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं वहीं 8 मरीजों को हाई फ्लो मास्क पर रखा गया हैं। वहीं एक दर्जन मरीजों को ऑब्जर्वेशन वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल के प्रवक्ता डॉण् अजीत सिंह ने बताया वेंटिलेटर पर रखे गए मरीजों की सेहत पर लगातार निगरानी रखी गई है। वहीं बीती रात को आठ मरीज हाई फ्लो मास्क पर लिए गए हैं। ऑब्जर्वेशन में रखे गए मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने पर उनका उपचार शुरू कर दिया जाएगा।

क्या अजमेर में कांग्रेस की दुर्गति के लिए स्वयं पायलट जिम्मेदार है

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में अजमेर जिले में कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस के लिए अजमेर इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट यहां के सांसद रह चुके हैं, गत लोकसभा का चुनाव भी पायलट ने अजमेर से ही लड़ा था, लेकिन वे हार गए। पार्टी के किसी भी प्रदेश अध्यक्ष से यह उम्मीद की जाती है कि कम से कम अपने गृह जिले में तो पार्टी को मजबूत रखे, लेकिन पंचायत चुनाव में जिले की सभी 9 पंचायत समितियों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि एक भी पंचायत समिति में कांग्रेस अपना उपप्रधान तक नहीं बनवा सकी। कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया। फलस्वरूप भाजपा की उम्मीदवार वंदना नोगिया निर्विरोध जिला प्रमुख बन गई। असल में कांग्रेस के पास जिला प्रमुख का पात्र उम्मीदवार ही नहीं था। इस बार जिला प्रमुख का पद एससी महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी एससी महिला जिला परिषद के सदस्य का चुनाव ही नहीं जीती। इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पायलट के गृह जिले में कांग्रेस का बंटाधार हो गया है। असल में अजमेर में कांग्रेस संगठन की दुर्दशा के लिए स्वयं पायलट ही जिम्मेदार है। पंचायत चुनाव के लिए पायलट ने अजमेर में किसी भी कांग्रेस नेता को जिम्मेदारी नहीं दी है। पायलट के अविवेकपूर्ण फैसलों से जिले के कांग्रेस के नेता अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं। पायलट की वजह से ही जिले के कांग्रेसी एकजुट नहीं हो पाते है। उपजिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस की ओर से तीसरी और चौथी लाइन के नेता सौरभ बजाड़ और बीरम सिंह ही मशक्कत करते नजर आए। हालांकि उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार को सभी 9 सदस्यों के वोट मिल गए, लेकिन रघु शर्मा, नसीम अख्तर, ब्रह्मदेव कुमावत जैसे नेता कहीं नजर नहीं आए। देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया को हटाने के संकेत पालयट ने दे रखे हैं, लेकिन सिनोदिया को अधरझूल में लटका रखा है। इसलिए पंचायत चुनाव में सिनोदिया ने देहात अध्यक्ष की हैसियत से कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभाई। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद पर पायलट ने अभी तक भी नियुक्ति नहीं की है। निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता को प्रदेश सचिव बना दिया है, ऐसे में अब रलावता की भी अजमेर संगठन में कोई रुचि नहीं है। पंचायत चुनाव में रलावता को करौली का प्रभारी बनाकर अजमेर से बाहर भेज दिया गया। इसी प्रकार नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया को सवाई माधोपुर का प्रभारी बनाकर अजमेर की चुनावी राजनीति से दूर रखा गया। पायलट ने जब गत लोकसभा का चुनाव अजमेर से लड़ा था, तब सभी कांग्रेस नेताओं को एक जाजम पर बैठाकर मतभेदों को दूर करवाया गया, लेकिन पंचायत चुनाव में पायलट ने नेताओं को एकजुट करने का कोई प्रयास नहीं किया। अजमेर में कांग्रेस की इतनी दुर्गति होने का जवाब भी सचिन पायलट को ही देना है। चूंकि पायलट की सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक सीधी अप्रोच है, इसलिए अजमेर के किसी भी कांग्रेसी नेता की हिम्मत पायलट से सवाल जवाब करने की नहीं होती है।

अजमेर जिले में राजस्थान दिवस समारोह 24 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा

जन-जन की भागीदारी के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

अजमेर। राजस्थान दिवस के मौके पर अजमेर जिले में एक सप्ताह तक राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन होगा तथा इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने आज राजस्थान दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार बनाए जाए कि इसमें जन-जन की भागीदारी हो और सभी को लगे कि वे राजस्थान के स्थापना दिवस समारोह में अपना भी योगदान दे रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि 24 मार्च से प्रारम्भ होने वाला राजस्थान दिवस समारोह विभिन्न आयोजनों के पश्चात 30 मार्च को सम्पन्न होगा।
    अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने राजस्थान  दिवस समारोह में एक सप्ताह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की और निर्णय लिया कि इस समारोह का शुभारम्भ 24 मार्च को प्रातः ‘‘रन फॉर राजस्थान’’ से किया जाए, जो प्रातः 8 बजे अजमेर के पटेल मैदान से प्रारम्भ होगी और इसमें सभी को सम्मिलित कर जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इस समारोह के आयोजन का नोडल विभाग पर्यटन विभाग रहेगा।
    अतिरिक्त कलक्टर ने सप्ताह के  दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जिसमें विकास प्रदर्शनी, माण्डणा, मेंहदी, रंगोली व चित्राकला प्रतियोगिता, शोभायात्रा, जवाहर रंगमंच पर चार दिनांे तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिले में पंचायत समिति व जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले परम्परागत खेलकूद आदि के बारे में चर्चा हुई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.एल. मीना, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी हजारी लाल शर्मा व श्री तूनवाल मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी बैठक ली

स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर सर्वे को और गति दें

अजमेर। जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अजमेर जिले में घर-घर जाकर कराएं जा रहे सर्वे को और गति दे। वर्तमान में लगे 112 सर्वे दलों की संख्या और बढ़ाकर प्रतिदिन नियमित रूप से इसकी मॉनिटीरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी चिकित्सालय और चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारी व चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहें।
    जिला कलक्टर डॉ. मलिक आज प्रातः कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित पानी, बिजली, सफाई तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नियमित बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध करवायी गई है। जहां भी आवश्यकता हो तत्काल दवाईयां उपलब्ध करवायी जाए।
    जिला कलक्टर ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी से भी कहा कि स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगियों की तत्काल पूरी चिकित्सा जांच कर उसकी देख भाल करंे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में टेमीफल्यू  गोलियां, मास्क आदि चिकित्सालय को उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश खत्राी ने बताया कि 112 चिकित्सा दल घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रतिदिन मॉनिटीरिंग भी हो रही है। संदिग्ध रोगी की जांच कर तत्काल उपचार दिया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उसे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 7 फरवरी को ही 23 हजार टेमीफल्यू टेबलेट जिले को मिली है। 40 हजार के लिए और निवेदन किया गया है। मास्क भी पर्याप्त संख्या में है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा 1344 रोगियों के नमूने लिए गए जिनमें से अब तक 72 पॉजिटिव पाए गए, 87 को भर्ती किया गया तथा 14 को चिकित्सा लाभ देकर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 30 रोगी भर्ती है, जिनमें 22 पॉजिटिव है। चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्डे में स्वाइन फ्लू रोगियों की चिकित्सा के पर्याप्त प्रबन्ध किए गए हैं। वेंटीलेटर की पूरी सुविधा यहां है।
    जिला कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने प्रत्येक वार्डे के रखरखाव व विकास का कार्य जन सहयोग से कराने हेतु संस्थाओं का सहयोग लेने पर जोर दिया।
    जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न स्थानों पर पेयजल की समस्या, लीकेज, नवनिर्मित खाली पड़ी टंकियों को पाईप लाइन से जोड़कर इन्हे पानी से भरने संबंधी कार्य की प्रगति के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सिंहल से जानकारी ली। उन्होंने आर.आ.ेबी. के नीचे से पाइप लाइन डालने के लिए रेलवे व राष्ट्रीय राजमार्ग से स्वीकृति लेने के कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा करने को कहा तथा केकड़ी क्षेत्रा के गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग विभागीय द्वारा बनाई गई सड़क के दौरान क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदलने के लिए बैठक से ही संबंधित विभाग के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर कार्य को तत्काल करवाने को कहा। इसी प्रकार उन्होंने भिनाय क्षेत्रा के सूरजपुरा, सरवाड़ के आमलीवाड़ा, पुष्कर में गणपति कॉलोनी क्षेत्रा की पेयजल समस्या को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
    डॉ. आरूषी मलिक ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से अजमेर शहर में बनने वाले नए जीएसएस की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सीवरेज लाईन से घरेलू कनेक्शन देन के कार्य को अभियान के रूप में चलाने को कहा। सीवरेज कनेक्शन के लिए अब तक 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
    बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए ऐलीवेटेड रोड़, आर.आ.ेबी, पार्किंग स्थल सहित अन्य कार्यों, जिनके बारे में अब तक चर्चो हुई है की जानकारी दी। अजमेर शहर के निकट एक आई.टी पार्क भी विकसित किए जाने का प्रस्ताव है।
    जिला कलक्टर ने कृषि विभाग से यूरिया की उपलब्धता, जिला कोषाधिकारी से पेंशन वैरिफीकेशन के बारे में जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, बी.एल मीणा, सहित सभी संबंधी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Wednesday 4 February 2015

स्वाईन फ्लू को लेकर गम्भीर नहीं सरकार

अजमेर। प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेश्न के प्रदेश संयोजक एवं युवा नेता कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल एवं पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक पाराशर ने राज्य में फैल रही घातक बीमारी स्वाईन फ्लू को लेकर गम्भीर नहीं होने तथा अब तक इस बीमारी से कई लोगों की मौत हो जाने के बाद भी सरकार के द्वारा बचाव व रोकथाम के कोई उपाय नहीं कर कुम्भकरणी नींद में सोये रहने की घोर निंदा की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में स्वाईन फ्लू की बीमारी से कई लोग मौत का शिकार हो गये हैं तथा राज्य के कई शहरों में इस बीमारी के लक्षण सैकडों मरीजों में पाये गये है उसके बाद भी इस मामले को गम्भीरता से नहीं लेकर राज्य सरकार अभी तक चेती नहीं है और कुम्भकरणी नींद में सोई हुई है। राज्य सरकार के इस रवैये को लेकर फैडरेशन ने इसकी घोर निंदा की है और कहा है कि राज्य सरकार इस महामारी के विकराल रुप ले लेने का इंतजार कर रही है उसको राज्य की जनता के स्वास्थ्य का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है । आम जनइ स गम्भीर घातक बीमारी से त्रस्त है परन्तु राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पतालों में किसी भी प्रकार के इन्तेजाम नहीं किये गये है। राज्य सरकार का यह रवैया आग लगने के बाद कुआं खोदने जैसा है।
गंगवाल व अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार को इस घातक बीमारी के फैलने को लेकर इसके लिए राजकीय अस्पतालों, डिस्पेन्सरी, सामुदायिक स्वास्य केन्द्रों एंव अन्य चिकित्सालयों में निःशुल्क जॉंच, उपचार एवं दवाईयों की तत्काल प्रभाव से उपलब्धता करवा कर कार्यवाही करनी चाहिए तथा इसकी रोकथाम के लिए आम जन को इस बीमारी से बचने के उपायों से अवगत करवाने के लिए कार्यक्रम युद्ध स्तर पर किये जाने चाहिए । फैडरेशन ने चेतावनी दी हे कि सरकार पंचायती चुनावों में मशगुल है और इस गम्भीर बीमारी के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गम्भीर बीमारी राज्य में विकराल रुप ले लेगी । यदि सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम नहीं चलाये तथा इस बीमारी के सम्पूर्ण इलाज एवं दवाईयों को अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध नहीं करवाया तो फैडरेशन आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगी ।
चेतावनी देने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित ज्ञानेन्द्र सिंह नयाल, मोहम्मद हनीफ अंसारी, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, अनिल खण्डेलवाल, सुदेश पाटनी, हनुमान जाट, सुरेन्द्र जाट, संजय बाकलीवाल, प्रेम सिंह गौड, मनोज बेदी आदि उपस्थित थे।

आमजन को बेहतर सेवाओं हेतु सरकार संकल्पबद्ध - भदेल

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी भदेल ने ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी अनिता भदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु संकल्पबद्ध है। भदेल बुधवार को जिला कलेक्टेªट कक्ष में आयोजित बैठक में शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों (डिस्पेन्सरी) को भू-आवंटन एवं स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु किए गए इंतजामों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति, विकास व सेवाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 
    उन्होंने गढी मालियान स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (डिस्पेन्सरी)  में स्टॉफ की वृद्धि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। पहाडगंज स्थित स्वास्थ्य केन्द्र हेतु भू-आवंटन हेतु पहाडगंज में उपयुक्त स्थान पर भूमि चिन्ह्ति करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जे.पी.नगर, रामगंज, गुलाबबाडी स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों को भू आवंटन की स्थिति व सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश खत्राी ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत जे.पी.नगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 75 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
भदेल ने जिले मेें स्वाइन फ्लू की रोकथाम व बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामोें एवं दवाओं, मास्क, वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली व निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्भया केन्द्र हेतु उचित स्थान के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वंदना चौधरी, एक्सईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग अशोक कुमार तंवरी समेत संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

स्वाइन फ्लू से घबराने की आवश्यकता नहीं, सर्तक रहें -डॉ. भटनागर

अजमेर संभाग में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध

अजमेर। संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि स्वाइन फ्लू बीमारी का प्रसार चिंताजनक है। चिकित्सा से जुड़े सभी विभागों तथा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। सभी विभाग तथा संस्थाएं इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने अजमेर संभाग में स्वाइन फ्लू बीमारी के उपचार के लिए चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया।
    संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में अजमेर संभाग के चिकित्सा अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों की बैठक लेकर स्वाइन फ्लू बीमारी के हालात, उपचार, दवाओं की उपलब्धता तथा जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू बीमारी का प्रसार चिंताजनक है। लेकिन हमें इससे घबराने की बजाय सामूहिक रूप से प्रयास कर उपचार एवं लोगों को जागरूक करना होगा।
    डॉ. भटनागर ने कहा कि स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने का सबसे कारगर तरीका लोगों को बीमारी, इसके उपचार एवं बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन तथा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठन स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षणों, बीमारी से ग्रस्त लोगों के उपचार तथा इससे बचाव के तरीकों का प्रचार-प्रसार करें एवं लोगों को जागरूक करें।
    संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर ने अजमेर जिले से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी चिकित्सकों की कमी है। वहां सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं ली जाए। इन चिकित्सकों को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन तथा प्राईवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर संगठनों से आग्रह किया कि वे स्वाइन फ्लू बीमारी से लड़ने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमें का सहयोग करें।
    डॉ. भटनागर ने निजी प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों से आग्रह किया कि किसी भी तरह का स्वाइन फ्लू संदिग्ध रोगी सामने आने पर उसे तुरन्त सक्षम चिकित्सालय पहुंचाए या जाने की सलाह दें ताकि उसका तुरन्त उपचार शुरू हो सके। उन्होंने आग्रह किया कि सभी निजी चिकित्सक अपने चिकित्सालयों पर स्वाइन फ्लू जागरूकता से जुड़े बैनर व पोस्टर चिपकाए। निजी व गैर सरकारी संस्थाओं ने स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव एवं उपचार के लिए प्रचार प्रसार करने पर सहमति जताई।
    डॉ. भटनागर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी को निर्देशित किया कि स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव एवं उपचार से जुड़ी सीडी तैयार कर विभिन्न संगठनों को उपलब्ध कराए ताकि सोशल मीडिया से भी जागरूकता फैले।
    उन्होंने औषधि नियंत्राण विभाग को निर्देश दिए कि सभी मेडिकल स्टोर पर स्वाइन फ्लू से संबंधित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आयुर्वेद तथा हौम्योपेथिक विभाग को भी जुड़ने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों में जागरूकता के लिए पोस्टर व पैम्पलेट वितरित कराने को कहा गया है।
    बैठक में विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं, निजी अस्पतालों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि स्वाइन फ्लू बीमारी से लड़ने तथा जागरूकता के लिए वे प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय सहयोग देंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना, संयुक्त निदेशक डॉ. बी.एस. जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश खत्राी, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, जीव सेवा समिति के जगदीश वच्छानी, उप निदेशक रूद्रा रेणु, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, डॉ. संजीव माहेश्वरी, ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. वंदना पोरवाल सहित चारों जिलों के चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
24 घण्टे चलेगी लैब :
    संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिए कि स्वाइन फ्लू की जांच के लिए लैब को 24 घण्टे तीन पारियों में संचालित किया जाए।
कंट्रोल रूम स्थापित :
    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने स्वाइन फ्लू से संबंधित कार्याें के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0145-2631111 तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0145-2625509 है।

Tuesday 3 February 2015

बिजली चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

एक हजार 30 स्थानों पर की जांच, एक करोड़ 22 लाख से अधिक का राजस्व निर्धारण

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के प्रबंध निदेशक हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए गत 20 जनवरी से 31 जनवरी तक की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत विभिन्न वृत्तांे के एक हजार 30 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल एक करोड़ 22 लाख 55 हजार 907 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) राममूर्ति जोशी ने बताया कि जनवरी माह के दौरान कुल 12 दिवसों में बिजली चोरी रोकने के लिए की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 195 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 36 लाख 11 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 138 प्रकरणों में 8 लाख 5 हजार रूपए, नागौर में 55 प्रकरणों में 8 लाख 84 हजार, झुंझुनूं वृत्त में 108 प्रकरणों में 16 लाख 46 हजार 92, सीकर में 93 प्रकरणों में 9 लाख 26 हजार 851, चित्तौड़गढ में 116 प्रकरणों में 19 लाख 50 हजार,  प्रतापगढ़ में 84 प्रकरणों में 2 लाख 74 हजार 732, डूंगरपुर में 104 प्रकरणों में 8 लाख 48 हजार 232, राजसमंद में 88 प्रकरणों में 6 लाख 68 हजार तथा उदयपुर में 49 प्रकरण में 6 लाख 42 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्रा के कृषि उपभोक्ताओं के कृषि क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि और राजस्व हानि को रोकने के लिए कृषि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना को 31 मार्चए 2015 तक बढ़ा दिया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि पूर्व में यह योजना 9 जनवरीए 2015 तक लागू की गई थी जिसे अब 31 मार्चए 2015 तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं। योजना के प्रावधानों के अनुसार ऐसे कृषक जो उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है अथवा दूसरे कुएं पर जो उस खसराध्खेतध्परिसरध्मुरब्बा में होए दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढ़ाते है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के अन्तर्गत उन कृषि उपभोक्ताओं का जिनके कनेक्शन को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है यदि विद्युत भार बढ़ा हुआ पाया जाए तो उनसे कोई पेनल्टी राशि नहीं ली जाकर मात्रा धरोहर राशि जमा करवा कर भार नियमित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन कृषि उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को एक वर्ष की अवधि नहीं हुई है वे भी उक्त योजना का लाभ ले सकते है किन्तु इसके लिए उन्हें धरोहर राशि के अतिरिक्त रूपये 2500/- प्रति हार्स पावर ;अतिरिक्त बढ़े भार परद्ध देने होंगे। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को जो इसका लाभ नहीं उठाते है तो उक्त योजना की अवधि समाप्ति पर चैकिंग के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाए जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं को बढ़े हुए भार पर प्रति एचपी रूपये पांच हजार मात्रा पैनल्टी जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि व नई 11 केवी लाईन एवं सब स्टेशन का खर्च निगम द्वारा वहन किया जाएगा। योजनान्तर्गत 31 मार्चए 2015 के उपरान्त भार सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिला रसद अधिकारीए बीडीओ एवं ईओ कार्यालय पर बनेंगे राशन कार्ड

प्रमुख शासन सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने ली अजमेर संभाग की बैठक

अजमेर। खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में शेष रहे उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अब जिला रसद अधिकारीए विकास अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारियों के कार्यालयों पर बनाए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तैयार सूचियों के शुद्धिकरण का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री की जानकारी देने के लिए जल्द ही राशन कार्ड धारकों के मोबाईल नम्बर की सूची भी तैयार की जाएगी।
खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अजमेर संभाग के रसद अधिकारियों तथा जिला परिषदों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के राशन कार्ड बन चुके हैं। शेष लोगों के राशन कार्ड विभागीय स्तर पर तैयार किए जाएंगे।
डॉण् अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तर पर जिला रसद अधिकारीए खण्ड स्तर पर विकास अधिकारी तथा नगर पालिका स्तर पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा राशन कार्ड तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सभी जगह बजट व संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। अधिकारियों को पूरी गंभीरता से प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य सम्पन्न करना है। राशन कार्ड में एण्पीण्एलण् परिवार का राशन कार्ड जारी करने के लिए 10 रूपए का शुल्क लिया जाएगा जबकि बीण्पीण्एलण् परिवारों को राशन कार्ड निशुल्क बनाकर दिया जाएगा।
डॉ अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य कल से ही शुरू कर दिया जाए। विभाग के पास तैयार राशन कार्डों में से जितने राशन कार्ड वितरित होने से रह गए हैं। उन्हें तुरन्त वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में राशन कार्ड तैयार करने वाली फर्मों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। लेकिन फर्मों से राशन कार्ड की त्राुटियों में सुधार का कार्य भी तुरन्त शुरू करवाया जाए ताकि जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में गलतियां रह गई हैं उनमें शीघ्र सुधार हो सके।
प्रमुख शासन सचिव अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाई गई सूचियों में शुद्धिकरण का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस निर्देश की पालना के लिए आगामी 10 से 24 फरवरी तक मनाए जाने वाले उपभोक्ता पखवाड़़े के दौरान प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। इस रजिस्टर में राशन कार्ड के आधार पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं का नया राशन कार्ड नम्बरए आधार कार्ड नम्बर ;मुखिया एवं अन्य सभी सदस्यों काद्धए बैंक अकाउंट नम्बर ;मुखिया एवं अन्य सभी सदस्यों काद्धए मोबाइल नम्बर ;मुखिया काद्ध एवं द्वितीय प्राथमिकता श्रेणी के उपभोक्ताओं की पात्राता के लिए दस्तावेजी साक्ष्य की फोटो प्रति लेकर दर्ज की जाएगी। यह रजिस्टर जिला रसद अधिकारी सभी उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध कराएंगे।
डॉण् अग्रवाल ने सभी जिला रसद अधिकारियों को उपभोक्ता क्लब को सक्रिय करने के निर्देश दिए।  बैठक में  अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमारए जिला  रसद अधिकारी सुरेश सिंधी सहित भीलवाड़ाए नागौर एवं टोंक के रसद अधिकारी एवं जिला परिषदों के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।

बिजली के बिलों की वितरण प्रणाली एवं नाम पतों में हो रही कम्प्यूटरिकृत त्रुटियों में सुधार करने की मांग

    अजमेर। प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेश्न के प्रदेश संयोजक एवं युवा नेता कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल एवं पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक पाराशर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक से शहर के उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में नाम पते में आ रही त्रुटियों को सही करने एवं समय पर बिलों का वितरण करने की मांग की है।
    गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बिजली के बिल जो उपभोक्ताओं को पास जो बिजली के बिल वितरित किये जा रहे हैं उनमें नाम पते में काफी त्रुटियां है जिसकी वजह से सही पते पर बिल उपभोक्ताओं तक नहीं पहॅुच पाते है तथा साथ ही बिलों पर अंकित गलत नाम पतों की वजह से उपभोक्ताओं की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है । यही नहीं बिजली के बिल समय पर वितरित नहीं हो पा रहे है जिससे उपभोक्ताओं को बिलों की नियत तिथि पर भुगतान करने के लिए समय नहीं मिल पाता है तथा बिल की राशि की व्यवस्था करने का भी पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है । ज्ञातव्य रहे कि वर्तमान में हर विभाग एवं बैंकों में निवास पते का प्रमाण मांगे जाने पर उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की फोटो प्रति उपलब्ध करवानी पडती है परन्तु उनमें नाम पते में त्रुटियों होने के कारण उपभोक्ताओं का काम नहीं हो पाता है तथा काफी असुविधा भी होती है तथा बिलों को पते के प्रमाण के रुप में कहीं भी प्रदर्शित नहीं किये जाने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पडता है । यही नहीं कई स्थानों पर बिलों के वितरण में 6-6 माह का समय लग रहा है तथा 6 माह का बिजली का बिल एक साथ भुगतान करने में उपभोक्ताओं को काफी आर्थिक परेशानी हो रही है तथा नियत तिथि में बिल जना नहीं होने के बाद बिलों में संशोधन करवाने के लिए उपभोक्ताओं को विभागों के चक्कर लगाने पडते हैं तथा आम उपभोक्ता लालफिताशाही के शिकार होते है और आम जन का समय भी खराब होता है । इसलिए फैडरेशन के द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक से शहर के उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में नाम पते में आ रही त्रुटियों को सही करने एवं समय पर बिलों का वितरण करने की मांग की है।
    मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित ज्ञानेन्द्र सिंह नयाल, मोहम्मद हनीफ अंसारी, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, अनिल खण्डेलवाल, सुदेश पाटनी, हनुमान जाट, सुरेन्द्र जाट, संजय बाकलीवाल, प्रेम सिंह गौड, मनोज बेदी आदि उपस्थित थे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट संदेह के घेरे में, दसवीं की मेरिट बदल गई

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट संदेह के घेरे में, दसवीं की मेरिट बदल गई
अजमेर. आरपीएससी के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई हैं। राज्य पुलिस के महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक) परिणामों की गोपनीय जांच करवा रहे हैं। इस संबंध में बोर्ड के कुछ अधिकारियों और परिणाम प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।
एसीबी ने बोर्ड को पाबंद किया है कि वर्ष 2014 की कक्षा दसवीं की सालाना परीक्षा की वरीयता सूची से जुड़े सभी दस्तावेज एसीबी की अनुमति के बिना नष्ट नहीं किए जाएं। एसीबी की पूछताछ से बोर्ड में खलबली मची हुई है। जानकारी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय को दसवीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की परीक्षकों द्वारा जांच को लेकर गंभीर शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया कि वर्ष 2014 की सालाना परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन के दौरान भारी अनियमितताएं की गई हैं। डीजी ने आरोपों की जांच एसीबी इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सौंपी है।
एसीबी ने बोर्ड सचिव को निर्देश दिया है कि जांच से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएं। जांच अधिकारी ने बोर्ड सचिव को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि बोर्ड द्वारा कराई गई माध्यमिक दसवीं कक्षा की परीक्षा 2014 की वरीयता सूची में आए सभी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को तथा उक्त परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेजों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अनुमति और अग्रिम आदेश तक नष्ट नहीं किया जाए।
इस प्रकरण में एसीबी ने बोर्ड के अफसरों और कर्मचारियों से पिछले दिनों गहन पूछताछ की है। जिन अफसरों से पूछताछ की गई, उनमें बोर्ड के निदेशक गोपनीय जीके माथुर, तत्कालीन मुख्य परीक्षा नियंत्रक आरबी गुप्ता, एसीपी आरके भट्ट, गिरीश शर्मा, सहायक प्रथम आईटी एंड सी से एसीबी के जयपुर मुख्यालय में अलग-अलग पूछताछ की गई है। जीके माथुर और आरबी गुप्ता से 22 जनवरी को और भट्ट व गिरीश शर्मा से 23 जनवरी को पूछताछ हुई। यह बता दें कि जीके माथुर पिछले दस सालों से गोपनीय शाखा में काम कर रहे हैं। आरबी गुप्ता सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन बोर्ड ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी अनुबंध पर आरटेट का सलाहकार बना रखा है।
आईटी एंड सी तथा गोपनीय शाखा में पृथक-पृथक कितने कर्मचारी, अधिकारी लगे हुए हैं, इनमें से प्रत्येक के बारे में अलग-अलग सूचना दें कि उन्होंने वर्ष 2014 की परीक्षा में क्या कार्य किया। कर्मचारी किस शाखा में पदस्थापित हैं। उसका मोबाइल नंबर, कार्यालय व घर का नंबर।
शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-2014 का परिणाम जारी करते समय अस्थायी मेरिट जारी की। प्रथम 15 स्थानों पर 108 विद्यार्थी थे। बोर्ड प्रतिवर्ष नवंबर या दिसंबर में दसवीं की स्थायी मेरिट भी जारी करता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और परिणाम से अनेक अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं होते हैं।

एसीबी की ओर से जो निर्देश मिला है उसकी पालना की जा रही है। परीक्षा संबंधी रिकॉर्ड सुरक्षित रख लिया गया है। जो सूचनाएं मांगी वो प्रोवाइड करा दी गई हैं। अभी शिकायत को लेकर मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं रहेगा। एसीबी की जांच का निष्कर्ष आने तक इंतजार करना पड़ेगा।
-प्रो. बीएल चौधरी, अध्यक्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

महज एक हजार टेबलेट के भरोसे स्वाइन फ्लू से जंग

उर्दू शिक्षक संघ के आयोजित होने वाले सातव अधिवेशन 16 फरवरी को जयपुर में

अजमेर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवं दरगाह कमेटी अजमेर के अध्यक्ष असरार अहमद खान राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ एवं एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के 16 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले सातवें अधिवेशन में मुख्य वक्ता की हैसियत से शामिल होंगे।
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ एवं एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी के अनुसार रविन्द्र रंगमंच जयपुर में आयोजित होने वाले संघ के सातवें विशाल अधिवेशन में राज्यभर से तकरीबन दस हजार शिक्षक भाग लेंगे। उन्होने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पीण्डब्युण्डी मंत्री यूनुस खान भी शिरकत करेगें। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवं दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के अध्यक्ष असरार अहमद खान अधिवेशन में मुख्य वक्ता होंगे।

Monday 2 February 2015

Sunday 1 February 2015

मानव तस्करी के लिय्ो ले जाय्ो जा रहे 12 बालको को करवाय्ाा मुत्त€

अजमेर, 31 जनवरी (कासं)। अजमेर जीआरपी थाना पुलिस व चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 ने रविवार को वाराणसी से अहमदाबाद में मानव तस्करी के लिय्ो ले जाय्ो जा रहे 12 बच्चों को मुत्त€ करवाय्ाा है। साथ ही पुलिस ने बच्चों को टेªन में लेकर जा रहे पांच जनों को हिरासत में लिय्ाा है।
 अजमेर चाइल्ड हैल्प लाईन के समन्य्ावक अभिषेक रावत ने बताय्ाा कि आज उन्हें जय्ापुर से सूचना मिली थी कि वाराणसीµ अहमदाबाद पेंसजर टेªन के पहले व आखिरी कोच में पांच य्ाुवक नााबलिगक बच्चों को मानव तस्करी के लिय्ो ले जा रहे है। तुरंत चाईल्ड हैल्प लाईन के अभिषेक रावत व काउंसलर  रामेश्वर प्रजापति अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी थाना पुलिस की मदद से वाराणसीµअहमदाबाद टेªन जब दो बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही टीम व जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के पहले व आखिरी कोच में दबिश देकर पांच आरोपिय्ाों सहित 12 बच्चों को पकड लिय्ाा। चाइल्ड हैल्प लाइन के समन्वय्ाक अभिषेक रावत ने बताय्ाा कि य्ाह मामला मानव तस्करी  से जुडा है। वह° पकडे गय्ो य्ाुवक व बच्चों ने बताय्ाा कि हम तो अहमदाबाद मामा व चाचा के साथ घुमने जा रहे थे, लेकिन बीच में हमंें पुलिस ने पकड लिय्ाा। पुलिस ने पांचों आरोपिय्ाो को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
1000 पेड़ रोज लील रही है अवैध आरामशीनें
सर्वोच्च न्यायालय की आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वैध से अवैध ज्यादा
अजमेर को हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाने का सपना धूमिल कर रही अवैध आरामशीनें
अजमेर। अजमेर जिले मंे 300 के लगभग अवैध आरामशीनें सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए वन, पुलिस व जिला प्रशासन की ढिलाई व घोर लापरवाही के चलते अवैध आरामशीनें 1000 के लगभग हरे पेड़ों को रोज काटकर लील रही है, जो अजमेर को हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को धूमिल करने का काम रही है।
पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू व पी.एफ.ए. व इन्टैक के संयोजक महेन्द्र विक्रमसिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कर बताया कि अजमेर जिले मंे प्रमाणित तथ्यों के अनुसार 156 वैध व 280 अवैध आरामशीनें दिनरात पेड़ों को काटकर पर्यावरण को पलीता लगा रही है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मंे गठित समिति मंे जिला वन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत निगम तथा जिला उद्योग अधिकारी हैं, जिनकी जिम्मेदारी है कि वे सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध आरामशीनें नहीं चलने दे। राज्य के वन सचिव ने इस आदेश की पालना मंे 30 सितम्बर 2002 को आदेश जारी कर जिला कलक्टर व डीएफओ को निर्देशित भी किया था कि आदेशांे की पालना सख्ती से हो तथा अवैध आरामशीनों को हर हाल मंे बंद किया जाना चाहिए। बावजूद इसके अवैध आरामशीनें चल रही है। जिससे अजमेर जिले की हरियाली को गंभीर खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अजमेर को हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाने की प्रधानमंत्री की योजना धूमिल होती नजर आ रही है। जाजू ने बताया कि अजमेर के कुल भौगोलिक क्षेत्र 8481 किमी मंे से वन क्षेत्र मात्र 618.44 वर्ग किमी ही है जो भौगोलिक क्षेत्र का 7.29 प्रतिशत है। इसमंे से भी वनावरण भौगोलिक क्षेत्रफल 3.27 प्रतिशत ही है जो अत्यधिक चिंताजनक है। जाजू ने बताया कि उदयपुर मंे वनावरण क्षेत्र 23.24 प्रतिशत है।
जाजू ने जिला कलेक्टर व वन अधिकारी का ध्यान आकृष्ठ करते हुए कहा कि अवैध आरामशीनों का संचालन पूर्ण बंद कर अवैध आरामशीनों को जब्त करने की कार्यवाही अमल मंे लाकर वैध आरामशीनों पर सरकार की छूट के अनुसार वाले पेेड़ों को ही काटा जाना चाहिए व नियमानुसार किस व्यक्ति की कितने घन मीटर किस प्रजाति की लकड़ी चीरी गई, इसका पूर्ण ब्योरा भी रखा जाना चाहिए, जो भ्रष्टाचार के चलते नहीं रखा जा रहा है।

प्रशासन झीलांे, जंगलांे व पहाड़ियों को बचाने के लिए गम्भीर हो
पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला प्रशासन व शहर के स्वयंसेवी संगठनों व गणमान्य नागरिकगणें का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि अजमेर जिले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को साकार रूप देने के लिए जिले के तालाब, झीलों, जंगलों व पहाड़ियों के संरक्षण के लिये गम्भीर होने की आवश्यकता है। पूर्व मंे अजमेर जिले की महत्वपूर्ण तारागढ़, दाता नगर व घंूघरा घाटी की पहाड़ियों को काटकर नियमविरूद्ध बस्तियां बना दी गई, जो विश्वप्रसिद्ध अजमेर की सुन्दरता को नष्ट करने के साथ ही प्राकृतिक धरोहरांे का प्रशासन की घोर अनदेखी से विकास के नाम पर विनाश कर दिया है। जाजू ने कहा कि पुष्कर सहित संपूर्ण अजमेर जिले मंे पॉलिथिन व डिस्पोजेबल सामग्री की बिक्री व क्रय-विक्रय पर सख्ती से रोक लगाकर शहर को कचरा, सड़ांधमुक्त बनाने से रोकना भी आवश्यक है।
‘‘आकर्षक होगा फ्लावर शो स्वर लहरियों के बीच‘‘
अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग, नगर निगम तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी 2015 को आयोजित होने वाले ‘‘स्मार्ट सिटी अजमेर-फ्लावर शो 2015’’ की कार्यकारी समिति की बैठक श्रीमती स्नेहलता पंवार आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में फ्लावर शो आयोजित किये जाने के लिये नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि एवं उद्यान विभाग सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी दी गई जिसमें नगर परिषद अजमेर द्वारा विजयलक्ष्मी पार्क व्यवस्था एवं हैरिटेज सिटी फोटोग्राफ डिसप्ले कार्य, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा फ्लावर शो के तकनीकी बिन्दुओं, प्रविष्टि पंजीकरण, डिसप्ले, जजिंग, सेमीनार आयोजन तथा सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसायटी को तकनीकी व्याख्यान एवं निर्णायक समिति में भागीदारी की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार फ्लावर शो एवं प्रतियोगिता में 17 प्रकार के मौसम के फूल गमलों में जैसे 1. देषी गुलाब 2. हाईब्रीड गुलाब 3. गेंदा 4. एस्टर 5. डहेलिया 6. गुलदाऊदी 7. बोगनविलिया 8. पेन्जी 9. सालविया 10. जिरेनियम 11. केलेन्डूला 12. फ्लोक्स 13. डाइएन्थस 14. लार्कस्पर 15. पिटूनिया 16. ओरनामेन्टल केबेज 17. एन्टीराईनम (डॉग फ्लावर) का प्रदर्षन किया जायेगा। इसी प्रकार कट फ्लावर में गुलाब, जरबेरा, कारनेषन, ग्लेडीयोलस प्रदर्षित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त बोनसई, ऑन स्पॉट फ्लावर अरेंजमेंट, ऑन स्पॉट फूलो की माला, ऑन स्पॉट फ्लोवर रंगोली, ऑन स्पॉट पेंटिंग का आयोजन किया जायेगा। सभी ऑन स्पॉट इवेंटस का आयोजन का समय प्रातः 10.30 से 11.30 रहेगा। ऑन स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता में केवल महिलायें ही भाग ले सकेंगी। इसी तरह ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढने वाली छात्रायें भाग ले सकेंगी। ऑन स्पॉट पेंटिंग के लिये स्कूल से दो छात्राओं का मनोेनयन संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जावेगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिये प्रविष्टी निर्धारित प्रार्थना पत्र में दिनांक 16.02.2015 को सांय 4 बजे तक सहायक निदेषक उद्यान कार्यालय चौरसियावास रोड में जमा कराना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
पा•िर्ंग सुविधा नहीं होने •े तहत दिया सुमेर सिटी •ो पुन: नोटिस
अजमेर। •िशनगढ़ स्थित निर्माणाधीन सुमेर सिटी सेन्टर में वाहन पा•िर्ंग •ी सुविधा नहीं होने पर नगर परिषद •िशनगढ़ ने सिटी सेन्टर निर्मा•र्ताओं •ो फिर नोटिस जारी •िया और पा•िर्ंग सुविधा •ा प्लान नगर परिषद •ो बेजने •े आदेश दिए, ले•िन सिटी सेन्टर •ी ओर से फिलहाल पा•िर्ंग बनाने संबंधी जबाव नहीं दिया है। परिषद सेन्टर संचाल• •ो दोबारा नोटिस जारी •र चु•ा है। पा•िर्ंग सुविधा नहीं होने पर परिषद ने भवन विनियमों •े उल्लघंन •े तहत राजस्थान नगर पालि•ा अधिनियम 2009 •ी धारा 194 •े तहत •ार्यवाही •रने •ी चेतावनी दी। नगर परिषद द्वारा जारी नोटिस में •हा गया है •ि नगर परिषद द्वारा जारी निर्माण स्वी•ृति •े अनुसार भवन में ईसीयू •ा पा•िर्ंग •े लिए बेसमेंट •ी स्वी•ृति प्रदान •ी गई थी। निर्माणाधीन भवन में पा•िर्ंग सुविधा •ायम •रने •े लिए पूर्व में परिषद ने नोटिस जारी •िया।
साथ ही स्वी•ृति ईसीयू •ार पा•िर्ंग •िस प्र•ार अमल में लाई जाएगी, इस•ी योजना मांगी गई ले•िन •ोई योजना प्रस्तुत नहीं •ी गई। परिषद •े आयुक्त संजय देवल ने गत 21 जनवरी •ो फिर से नोटिस दे•र भवन विनियमों •े अनुसार स्वी•ृत •ार पा•िर्ंग स्थान उपलब्ध •राने •े निर्देश दिए। सुमेर सिटी सेन्टर •े पास पा•िर्ंग सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर आस-पास वाहनों •े जाम लगेंगे और यातायात व्यवस्था बिगड़ने •े हालात बनेंगे। ऐसी परिस्थितियां पैदा न हो, इस•ो ले•र परिषद ने नोटिस जारी •र पा•िर्ंग सुविधा •े निर्देश दिए।
इन•ा •हना है :
निर्माणाधीन सुमेर सिटी में •ार पा•िर्ंग नहीं होने पर दो बार नोटिस जारी •िया जा चु•ा है। भवन विनियमों •ी अवहेलना होने पर •ार्यवाही •ी जाएगी।
- संजय देवल, आयुक्त, नगर परिषद, •िशनगढ़
आगामी 50 वर्षों •ी आवश्य•ता पर आधारित होगा स्मार्ट सिटी •ा विजन डाक्यूमेन्ट - संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर
संभागीय आयुक्त •ार्यालय में •ोर •मेटी •ी बैठ• आयोजित
अजमेर। संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने अजमेर स्मार्ट सिटी योजना •े लिए आगामी 50 सालों •ी आवय•ता •ो ध्यान में रखते हुए विजन डाक्यूमेन्ट तैयार •रने •े निर्देश दिए हैं। विजन डाक्यूमेन्ट में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं •े साथ ही सैटेलाइट मा•ेर्ट, शहर में साई•िल चालन •ो बढ़ावा, •म्प्यूटराइज्ड टै्रफि• मैनेजमेन्ट, विद्युत और गैस संचालित शवदाह गृह, सैन्ट्रल पा•र् जैसी सुविधाओं •ी योजना •ो भी शामिल •िया जाएगा।
संभागीय आयुक्त •ार्यालय में शनिवार •ो डॉ. भटनागर •ी अध्यक्षता में आयोजित बैठ• में विजन डाक्यूमेन्ट तैयार •िए जाने पर विचार विमर्श •िया गया। बैठ• •ो संबोधित •रते हुए डॉ. भटनागर ने •हा •ि स्मार्ट सिटी विजन डाक्यूमेन्ट अजमेर शहर में होने वाले वि•ास •ार्यो एवं मूलभूत सुविधाओं •े विस्तार एवं संवर्द्धन पर आधारित होना चाहिए। विजन डाक्यूमेन्ट आगामी 50 वर्षों •ी आवश्य•ताओं •ो ध्यान में रख•र तैयार •िया जाए। उन्होंने बताया •ि विजन डाक्यूमेन्ट में शहर •ी आवश्•ताओं •ो ध्यान में रखते हुए अजमेर •े चारों तरफ  रिंग रोड तथा शहर •े बाजारों में यातायात •ा दबाव •म •रने •े लिए सैटेलाइट मा•ेर्ट बनाने •े प्रस्ताव शामिल •िए जाएंगे।  यातायात •े सुचारू संचालन •े लिए जिला पुलिस द्वारा स्वी•ृत पूरी तरह •म्प्यूटराइज्ड टैऊफि• मैनेजमेन्ट सिस्टम तथा एलिवेटेड रोड आदि •े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।
डॉ. भटनागर ने जान•ारी दी •ि अजमेर •ो एजु•ेशन तथा आई.टी. हब बनाने •े लिए विभिन्न वि•ास •ार्यो, सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, एस्•ेप चैनल •ा सुदृढ़ी•रण आदि •ार्यो •े प्रस्ताव विजन डाक्यूमेन्ट में शामिल होंगे। शहर में फिलहाल ए• बड़े और सुनियोजित पा•र् •ी आवश्य•ता है। रेलवे •े सहयोग से सैन्ट्रल पा•र् •ी थीम पर शहर में ए• नया पा•र् तैयार •रने •े लिए प्रस्ताव विजन डाक्यूमेन्ट में रखा जाएगा। इसी तरह शहर मेें टैऊफि• पा•र्, हर्बल पा•र् , साइंस पा•र् आदि भी वि•सित होंगे। शहर में सिटी होटि•ल्चर वि•सित •रने •ा प्रयास •िया जाएगा।
उन्होंने बताया •ि विजन डाक्यूमेन्ट में हाइटे• एन.आर.आई •ॉलोनी, वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा, वाई-फाई •नेक्टीविटी, हाइटे• मेडि•ल सुविधा आदि •े प्रस्ताव भी विजन डाक्यूमेन्ट में होंगे। स्मार्ट सिटी में अजमेर, पुष्•र एवं •िशनगढ़ •ो शामिल •िया जाना है। ऐसे में खेलों •े लिए भी स्थान होना चाहिए। चन्द्रवरदाई नगर में साइक्लिंग •े लिए वैलोड्रम तथा पुष्•र •े आसपास गोल्फ •ोर्स •ी सुविधा •ा प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने जान•ारी दी •ि हर बड़े शहर में विद्युत एवं गैस संचालित शवदाह गृह है। अजमेर में भी ऐसा शवदाह गृह वि•सित •रने •े लिए प्रस्ताव शामिल •िया जाएगा। उन्होंने बताया •ि विजन डाक्यूमेन्ट में रेलवे ओवरब्रिज, अन्डरब्रिज, एलीवेटेड रोड, आनासागर व फॉयसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स, सड़•ों •ो चौड़ा •रना, फूट पाट तथा सैक्ट्रर रोड़, •नवेंशन सेन्टर, रेलवे स्टेशन •े दूसरी तरफ प्रवेश व नि•ास द्वार, भूमिगत •ेबल लाइन व डक्टिंग, पा•िंर्ग स्थलों •ा निर्माण तथा साइ•िल ट्रे• भी शामिल •िया जाएगा।
बैठ• में अजमेर वि•ास प्राधि•रण •ी आयुक्त स्नेहलता पंवार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें विजन डाक्यूमेन्ट में शामिल •िया जाएगा। बैठ• में अजमेर वि•ास प्राधि•रण •ी उपायुक्त दीप्ति शर्मा, जलदाय विभाग •े अधीक्षण अभियंता सुनील सिंघल, रूद्रा रेणु, एम.•े.माथुर, बी. अग्निहोत्री, सुधीर मिश्रा, नारायण लाल मीणा, डॉ. संदीप अवस्थी, अनूप टण्डन, सोमरत्न आर्य, •मलेन्द्र झा सहित विभिन्न अधि•ारी उपस्थित थे।