welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Tuesday 3 February 2015

उर्दू शिक्षक संघ के आयोजित होने वाले सातव अधिवेशन 16 फरवरी को जयपुर में

अजमेर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवं दरगाह कमेटी अजमेर के अध्यक्ष असरार अहमद खान राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ एवं एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के 16 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले सातवें अधिवेशन में मुख्य वक्ता की हैसियत से शामिल होंगे।
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ एवं एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी के अनुसार रविन्द्र रंगमंच जयपुर में आयोजित होने वाले संघ के सातवें विशाल अधिवेशन में राज्यभर से तकरीबन दस हजार शिक्षक भाग लेंगे। उन्होने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पीण्डब्युण्डी मंत्री यूनुस खान भी शिरकत करेगें। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवं दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के अध्यक्ष असरार अहमद खान अधिवेशन में मुख्य वक्ता होंगे।

No comments:

Post a Comment