welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Wednesday, 11 February 2015

अधिकारी आपस में समन्वय रख विकास कार्यों को अंजाम दें: गुणवत्ता का ध्यान रख समय से पूर्व बजट का सदुपयोग हो-  देवनानी


अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्राी तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी वासुदेव देवनानी एवं प्रभारी सचिव राज्य के प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्रीमत पाण्डे ने आज अजमेर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण विभागों के कार्यांे की समीक्षा की और जिले के पांच महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की जिन्हें राज्य के आगामी बजट में सम्मिलित करने के प्रयास हो सकें।
प्रभारी मंत्राी वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले में महत्वपूर्ण विकास कार्य हो रहे है परन्तु विभागों के आपसी समन्व्य नहीं होने से इन कार्यांे को पूरी गति के साथ नहीं किया जा रहा जिसके फलस्वरूप कार्य तय समय सीमा से पूरे नही हो रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा की व कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में आंवटित राशि का समय पर पूरा सदुपयोग करें जिससे जनता को लाभ मिल सकें।
उन्होंने जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रा में नवर्निमित 181 पानी की टंकियों को अभी तक पाइप लाइन से नहीं जोड़कर इनसे पानी वितरण करने का कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। जो गम्भीर विषय है। सभी विकास अधिकारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर आगामी 31 मार्च तक इन सभी टंकियों को पाइप लाइन से जुड़वाएं और पानी वितरण का कार्य शुरू करें। उन्होंने 31 मार्च तक ही जिले के सभी परिवारों को राशन कार्ड सुलभ कराने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि  सरकार की सोच है कि आम जनता को तत्काल राहत मिले।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पाण्डे ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकारियों के साथ क्षेत्रा में चल रहे कार्यांे एवं योजनाओं का लगातार समीक्षा करें और जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी ओर बताया कि मुख्यमंत्राी ने आगामी 2017 तक राज्य के सभी घरों को शौचालय युक्त बनाने को कहा है जिसे तय समय में पूरा करना है। इसी संदर्भ में स्वच्छता अभियान तेजी से चल रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे भी अपने क्षेत्रा के ग्रमीणों को प्रेरित कर घरों में शोचालय बनवाएं। अजमेर जिले में इस वर्ष 85 हजार नए शौचालय बनाने की स्वीकृति जिला परिषद द्वारा जारी की गई है। जिले में 3 लाख शौचालय बनाए जाने है।
पाण्डे ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से कहा कि वे ग्रामीण क्षे़त्रों में जाए और पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कारगार कार्य करें।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि उनके स्तर पर प्रत्येक सप्ताह महत्वपूर्ण विभागों की बैठक लेकर आने वाली समस्याओं का तत्काल निदान किया जाता है। उन्होंने भी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्वयं उपखण्ड स्तर पर जाकर बैठक लें और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर पेयजल योजनाओं को तत्काल पूरा करने का कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि संासद एवं विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कर उन्हें समय पर पूरा कराएं। उन्होंने इस संबंध में सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों की बैठक भी ली।
किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ शहर व विधानसभा क्षेत्रा की पेयजल समस्या की विस्तार से चर्चा की और नसीराबाद- किशगढ़ पाइपलाइन डालने का कार्य शीघ्र शरू करने को कहा। उन्होंने ग्रमीण क्षत्रों में बनाए जाने वाले गौरव पथ कार्यो के भी शुरू नही होने पर चिन्ता व्यक्त की।
ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने अमृतकौर चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के बारे में बताते हुए जवाजा क्षेत्रा की पेयजल योजना को जल्दी पूरा कराने को कहा। उन्होंने क्षेत्रा की पांच डिस्पेंसरी में भी चिकित्सक लगाने का सुझाव दिया।
केकड़ी के विधायक शत्राुघ्न गौतम ने बताया कि उनके विधायक कोष से 90 लाख रूपए के कार्य की स्वीकृति जारी हो चुकी है परन्तु अभी तक कार्य शुरू नही होने से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या हो रही है। गांव में सड़क नही बनने से कीचड़ हो रहा है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दने की आवश्यकता बतातेे हुए केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा की पेयलज व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू बनाने को कहा। उन्होंने नसीराबाद सेे केकड़ी लगाए एक श्रल्य चिकित्सक को तत्काल कार्यमुक्त कराने का भी अनुरोध किया। गौतम ने नसीराबाद से देवली तक बी.ओ.टी के आधार पर फौरलैन सड़क बनाने का सुझाव दिया
पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने रूपनगढ़ की पेयजल समस्या को गंभीर बताते हुए इसके तत्काल निदान की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्रा का अधिकांश क्षेत्रा अब अजमेर विकास प्राधिकरण में आ गया है जहां से ग्रामीण क्षेत्रों मंे सरकारी योजनाओं के लिए भी भूूमि आंवटन आदि के संबंध में दिक्कते हो रही है। उन्होंने पुष्कर अजमेर के मध्य में पहाड़ी से सुरंग बनाकर दो तीर्थो के बीच की दूरी को कम करने की योजना शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।
अजमेर शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने अजमेर की पैेराफेरी की कॉलोनी को अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पेयजल योजना से जोड़ने का पुनः अनुरोध किया और बताया कि शहरी क्षेत्रा मे ंएक लाख रूपए तक की आय वाले परिवारों को बी.पी.एल. की तरह कार्ड उपलब्ध कराने कि योजना के तहत नगर निगम तत्काल कार्ड बनवाएं।  इस पर बैठक में बताया गया कि जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग एक सप्ताह में पैराफेरी कॉलोनी की पेयजल योजना बनाकर अजमेर विकास प्राधिकरण को सौंप देगा। नगर निगम द्वारा आय प्रमाण पत्रा के संबंध में जारी नए नियमों को ध्यान में रखकर कार्ड बनाना प्रारम्भ कर देगा।
देहात अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत ने सुझाव दिए कि अजमेर शहर को हैरिटेज व स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है जिसका लाभ सभी के सहयोग से लेना चाहिए। उन्होंने अजमेर को पर्यटन कि दृष्टि से विकसित करने हेतु यहां ट्रेवल एण्ड टूर मैनेजमेन्ट इंस्टीट्यूट खोलने का सुझाव दिया जो भारत सरकार द्वारा खोला जाता है।
बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा से एक-एक महत्वपूर्ण कार्य के चयन पर राज्य सरकार को प्रस्ताव होने पर चर्चा हुई जिसके तहत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में नसीराबाद-, किशनगढ़ के मध्य नई पाइप लाइन डालने का कार्य, केकड़ी क्षेत्रा से नसीराबाद-देवली के मध्य 100 किलामीटर सड़क को बी.ओ.टी आधार पर फौरलेन बनाने, पुष्कर क्षेत्रा से रूपनगढ़ के स्थायी पेयजल योेजना को मूर्तरूप देने, अजमेर उत्तर व दक्षिण से ऐलिवेटेड रोड़ व आई टी पार्क का निर्माण कराने तथा ब्यावर को जिला बनाने के सुझाव आएं।
प्रभारी मंत्राी ने स्कूलों में नामांकन को दोगुना करने, अजमेर जिले कि कोई भी स्कूल शौचालय के बिना नहीं रहें के संबंध में उपनिदेशक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर शहर के 100 जोन में अभी भी 48 घण्टे में पानी मिल रहा है जिनमंे 24 घण्टे में वितरित किया जाना है।
प्रभारी सचिव ने बैठक में ग्रामीण विकास, पेयजल, अजमेर विद्युत वितरण निगम, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा की और कहा कि अगली बैठक से पूर्व आज बैठक में लिए गए निर्णयों पर क्रियान्विति सुनिश्चत की जानी होगी। बैठक में भामाशाह योजना  के तहत शिविर पुनः शुरू करने के बारे में भी जिला कलक्टर ने बताया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गूगरवाल ने ग्रामीण विकास एवं नरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए इस वर्ष 38 करोड़ रूपए आंवटित हुए जिनमें से 23 करोड़ अब तक व्यय हो चुके हैं।
बैठक में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख वंदना नोगिया, उप जिला प्रमुख टीकम चंद चौधरी सहित सभी पंचायत समितियों के प्रधान मौजूद थे। जिला परिषद की ओर से बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्राी एवं प्रभारी सचिव का स्वागत किया गया। प्रारम्भ में अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार ने स्वागत किया एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने बैठक समाप्ति पर जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया काढ़ा वितरण, छःहजार को पिया काढ़ा

अजमेर।  शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अजमेर शहर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सुन्दर विलास में बुधवार प्रातः आम लोगों को काढ़ा वितरित किया। प्रभारी मंत्राी देवनानी ने सुन्दर विलास विकास समिति की ओर से काढ़े का वितरण करते हुए उपस्थित लोगों से अपील भी कि वे साफ-सफाई रखे तथा खंासी जुकाम बुखार होते ही निकटम चिकित्सालय जाकर अपनी चिकित्सा कराए। उन्होंने कहा की स्वाइन फ्लू से डरने की आवश्यकता नही है इसका पूरा इलाज है। सावधानी ही इसका उपचार है इसके लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन मौजूद है।
सुन्दर विलास पंहुचने पर विकास समिति के विकास शर्मा, राकेश गौड़, नवीन मंत्राी व डॉ. बिहारी लाल शर्मा व सुरेन्द्र माथुर ने शिक्षा राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ओर यहां मौजूद सभी नागरिकों व राह चलते राहगीरों को भी काढ़ा पिलाकर स्वाइन फ्लू रोग से बचाव के बारे में बताया।
समिति की और से लगभग छःहजार व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया। समिति के नवीन मंत्राी ने सूचना केन्द्र में भी कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया।

हाई•ोर्ट जज से बातचीत •े बाद व•ील अब जुटे चुनावी तैयारी में

अजमेर। पिछले दिनों से आन्दोलनरत जिला बार एसोसियेशन •े पदाधि•ारी व वरिष्ठ अभिवक्ताओं •ी हाई•ोर्ट •े न्यायाधीश से वार्ता •े बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनावों •ी आहट शुरु हो गई है। 13 फरवरी •ो सुबह 10 से शाम 5 बजे त• मतदान होगा। चुनाव में अध्यक्ष पद पर मोहनसिंह राठौड़ व अशो• माथुर •े बीच •ांटे •ी टक्•र है। वहीं सचिव पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। रमेश आचार्य, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व योगेन्द्र ओझा •े बीच सचिव पद पर त्रि•ोणीय मु•ाबला होगा। इस•े अलावा उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव होने हैं। जिला बार एसोसियेशन अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों •े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, अब •ेवल दो ही दिन शेष है। व•ीलों •े घर-घर सम्प•र् •रने •े साथ ही •ोर्ट में व•ीलों से सम्प•र् साध रहे हैं।
निर्वाचन अधि•ारी राजीव जोशी व सहाय• निर्वाचन अधि•ारी धर्माराम चौधरी ने बताया •ि निष्पक्ष चुनाव •राने •े लिए तैयारियां जारी है। सुबह 10 से शाम 5 बजे त• मतदान होगा। मतदाताओं •ो परिचय पत्र •े आदार पर ही मतदान •रने दिया जाएगा, अन्यथा उन्हें मतदान से वंचित •र दिया जाएगा। जिला बार एसोसियेशन •े मुख्य द्वार पर मतदाताओं •ी फ्लैक्स सूची चस्पा •र दी जाएगी। जिला बार एसोसियेशन •े मतदान 13 फरवरी •ो होंगे और मतगणना 14 फरवरी •ो होगी।
निर्वाचन अधि•ारी राजीव जोशी व सहाय• निर्वाचन अधि•ारी धर्माराम चौधरी ने बताया •ि पिछले सालों में मतदान •े बाद मतगणना शुरु •र दी जाती थी ले•िन इस चुनाव में मतगणना •ी व्यवस्था बदल•र दूसरे दिन रख दी गई है। मतगणना में रात्रि हो जाता है और •िसी प्र•ार •ी •ोई अव्यवस्था न हो इस•े लिए मतदान •े दूसरे दिन मतगणना •राने •ा निर्णय लिया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय में शान्ति •ा माहौल :
न्यायि• •र्मचारी संघ •ो फोटोस्टेट व टाईपिंग •ी दु•ान आवंटित होने से आ•्रोशित व•ील फिलहाल शान्त हो गए। हाई•ोर्ट •े न्यायाधीश से वर्ता •े बाद जिला बार एसोसियेशन ने •ोर्ट •ा बहिष्•ार रद्द •र दिया है। जिला बार एसोसियेशन •े सचिव धर्माराम चौधरी ने बताया •ि जब त• व•ीलों •ी मांग •ा हल नहीं नि•लता तब त• आवंटित दु•ान नहीं खुलेगी। साथ ही न्यायालय परिसर से पुलिस चाप्ता हटा लेने और न्यायालय परिसर •े मुख्य द्वार खोल•र वाहनों •े प्रवेश •ी मांग पूरी होने पर व•ीलों •ा आन्दोलन समाप्त होगा।

Tuesday, 10 February 2015

स्वस्थ युवाओं से ही होगा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण:नड्डा


जयपुर, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि स्वस्थ युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है एवं स्वस्थ युवाओं से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सरकारी की प्रमुख प्राथमिकता है एवं राष्ट्र के स्वास्थ्य सूचकाकों को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नड्डा सोमवार को मध्याह्न इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने एवं प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्कूली बच्चों को डिवर्मिंग की दवा देकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 11 राज्यों के 14 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस 10 को कृमि संक्रमण की दवा सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क दी जायेगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस अभियान से बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी इस चुनौति का सफलता से मुकाबला किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि डिवर्मिंग से बच्चों के पेट के कृमि की समस्या का समाधान होने व उन्हें समुचित पोषण मिलने से उनका समुचित शारीरिक और मानसिक विकास हो  सकेगा। कुपोषण के शारीरिक और मानसिक कुपोषण की समस्या बच्चों से ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता से जुड़ी समस्या है और डिवर्मिंग से इसे कोस्ट इफेक्टीव तरीके से दूर किया जा सकता है।
नड्डा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं जनसहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुये कहा कि संख्या के साथ ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के लिये समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्याें की प्रशंसा करते हुये कहा कि निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान ने एक नई मिसाल कायम की है। उन्हांेने स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये प्रदेश में गंभीरतापूर्वक किये जा रहे प्रयासों पर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि केन्द्र आवश्यकतानुसार वित्तीय संसाधान उपलब्ध करायेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य ने इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित गाईडलाईन, आॅडियो व विज्युअल प्रचार सामग्री का विमोचन किया।
राजस्थान को भी चिकित्सा शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जायेगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम सही मायने मे कृमि रोग के उन्मूलन की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 व 13 फरवरी को 6 से 19 साल तक बच्चों को राजकीय विद्यालयों मंे एवं 6 साल तक के बच्चों को 10 से 13 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में डिवर्मिंग की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि खुले में शौच करना कृमि रोग की दृष्टि से जोखिमपूर्ण माना जाता है। राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव के दौरान निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अर्हताओं में शौचालय जोड़कर अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इसके कारण विगत् 3 माह में ही 6 लाख से अधिक शौचालय बनाये गये।
राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा होने के साथ ही हमारे यहां जनसंख्या घनत्व मात्र 200 है। इसके कारण स्वास्थ्य सेवायें सुदूर गांवो और ढ़ाणियों तक पहुंचाने में अधिक लागत आती है। कैंसर, हृदय व मधुमेह जैसी बढ़ती बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रदेश में प्रारम्भ किये जाने वाले अभिनव स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिये भी अधिक संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सूचकांकों की दृष्टि से राजस्थान को पिछड़ा प्रदेश माना जाता रहा है। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पिछड़े 10 जिलों को हाईफोकस डिस्ट्रिक के रूप में चिन्हित कर अपेक्षाकृत अधिक स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने के साथ ही मिलेनियम डवलपमेंट गोल्स अर्जित करने की दिशा में कड़ी मेहनत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन जिलों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित मानव संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुये चिकित्साकर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में 7 नये मेडिकल काॅलेज स्वीकृत करने के लिये केन्द्र को धन्यवाद देते हुये कहा कि दक्षिणी राज्यों की तरह राजस्थान को भी चिकित्सा शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जायेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव  बी.पी शर्मा ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम  को बच्चों की विभिन्न बीमारियों के नियंत्रण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि एक रुपये से भी कम दाम की यह दवा बच्चों के पेट के कीड़ों को नष्ट कर उनके पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान करती है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार समुदाय एवं अन्य सभी संस्थाओं को जोड़कर देश के समस्त बच्चों की डिवर्मिंग करने का कार्य किया जा रहा है।
अतिरिक्त सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक सीके मिश्रा ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व में 80 करोड़ एवं हमारे देश में करीब 27 करोड़ बच्चें कृमि रोग की जोखिम में माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चों की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कृमि रोग की जोखिम में मानी जाती है। इसके कारण बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रह जाते हैं एवं शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पिछड़ सकते है। इन सबको दृष्टिगत रखते हुये एक ही दिन में 14 करोउ़ बच्चों को डिवर्मिंग की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। देश के शेष बच्चों को अगले चरण में यह दवा दी जायेगी।
प्रदेश के प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रदेश में कृमि उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। केन्द्रीय संयुक्त सचिव स्वास्थ्य डाॅ. राकेश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा जेसी महान्ति, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डाॅ. बी.आर.मीणा, निदेशक आरसीएच डाॅ. हरीओम नारायण शर्मा, निदेशक सीफू डाॅ. एमएल जैन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्थानरू स्वाइन फ्लू से अब तक 100 से ज्यादा मौतें

स्वाइन फ्लू रू चिकित्सा विभाग सकते में

आपकी सावधानी और सजगता दे सकती है स्वाइन फ्लू को मात

 प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने 40 दिन में कहर बरपा दिया है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 101 मौत हो चुकी हैं। बीती रात एसएमएस अस्पताल में सीकर व नागौर निवासी एक व्यक्ति और महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

उधरए स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन बनी टास्क फोर्स का दावा है कि हालात नियंत्रण में है और इसकी  रोकथाम के लिए पूरे संसाधन लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में नीमकाथाना स्थित जातौरा निवासी शिव नारायण को रविवार को भर्ती कराया गयाए जहां इलाज के दौरान आज तड़के उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार डीडवाना स्थित कोलिया गांव निवासी स्वाति को स्वाइन फ्लू होने पर एसएमएस में भर्ती कराया गया जहां बीती रात स्वाति की मौत हो गई।

छह वेंटिलेटर और आठ हाईफ्लो मास्क पर

एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में अब भी स्वाइन फ्लू पीडि़त 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं वहीं 8 मरीजों को हाई फ्लो मास्क पर रखा गया हैं। वहीं एक दर्जन मरीजों को ऑब्जर्वेशन वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल के प्रवक्ता डॉण् अजीत सिंह ने बताया वेंटिलेटर पर रखे गए मरीजों की सेहत पर लगातार निगरानी रखी गई है। वहीं बीती रात को आठ मरीज हाई फ्लो मास्क पर लिए गए हैं। ऑब्जर्वेशन में रखे गए मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने पर उनका उपचार शुरू कर दिया जाएगा।

क्या अजमेर में कांग्रेस की दुर्गति के लिए स्वयं पायलट जिम्मेदार है

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में अजमेर जिले में कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस के लिए अजमेर इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट यहां के सांसद रह चुके हैं, गत लोकसभा का चुनाव भी पायलट ने अजमेर से ही लड़ा था, लेकिन वे हार गए। पार्टी के किसी भी प्रदेश अध्यक्ष से यह उम्मीद की जाती है कि कम से कम अपने गृह जिले में तो पार्टी को मजबूत रखे, लेकिन पंचायत चुनाव में जिले की सभी 9 पंचायत समितियों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि एक भी पंचायत समिति में कांग्रेस अपना उपप्रधान तक नहीं बनवा सकी। कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया। फलस्वरूप भाजपा की उम्मीदवार वंदना नोगिया निर्विरोध जिला प्रमुख बन गई। असल में कांग्रेस के पास जिला प्रमुख का पात्र उम्मीदवार ही नहीं था। इस बार जिला प्रमुख का पद एससी महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी एससी महिला जिला परिषद के सदस्य का चुनाव ही नहीं जीती। इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पायलट के गृह जिले में कांग्रेस का बंटाधार हो गया है। असल में अजमेर में कांग्रेस संगठन की दुर्दशा के लिए स्वयं पायलट ही जिम्मेदार है। पंचायत चुनाव के लिए पायलट ने अजमेर में किसी भी कांग्रेस नेता को जिम्मेदारी नहीं दी है। पायलट के अविवेकपूर्ण फैसलों से जिले के कांग्रेस के नेता अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं। पायलट की वजह से ही जिले के कांग्रेसी एकजुट नहीं हो पाते है। उपजिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस की ओर से तीसरी और चौथी लाइन के नेता सौरभ बजाड़ और बीरम सिंह ही मशक्कत करते नजर आए। हालांकि उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार को सभी 9 सदस्यों के वोट मिल गए, लेकिन रघु शर्मा, नसीम अख्तर, ब्रह्मदेव कुमावत जैसे नेता कहीं नजर नहीं आए। देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया को हटाने के संकेत पालयट ने दे रखे हैं, लेकिन सिनोदिया को अधरझूल में लटका रखा है। इसलिए पंचायत चुनाव में सिनोदिया ने देहात अध्यक्ष की हैसियत से कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभाई। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद पर पायलट ने अभी तक भी नियुक्ति नहीं की है। निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता को प्रदेश सचिव बना दिया है, ऐसे में अब रलावता की भी अजमेर संगठन में कोई रुचि नहीं है। पंचायत चुनाव में रलावता को करौली का प्रभारी बनाकर अजमेर से बाहर भेज दिया गया। इसी प्रकार नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया को सवाई माधोपुर का प्रभारी बनाकर अजमेर की चुनावी राजनीति से दूर रखा गया। पायलट ने जब गत लोकसभा का चुनाव अजमेर से लड़ा था, तब सभी कांग्रेस नेताओं को एक जाजम पर बैठाकर मतभेदों को दूर करवाया गया, लेकिन पंचायत चुनाव में पायलट ने नेताओं को एकजुट करने का कोई प्रयास नहीं किया। अजमेर में कांग्रेस की इतनी दुर्गति होने का जवाब भी सचिन पायलट को ही देना है। चूंकि पायलट की सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक सीधी अप्रोच है, इसलिए अजमेर के किसी भी कांग्रेसी नेता की हिम्मत पायलट से सवाल जवाब करने की नहीं होती है।

अजमेर जिले में राजस्थान दिवस समारोह 24 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा

जन-जन की भागीदारी के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

अजमेर। राजस्थान दिवस के मौके पर अजमेर जिले में एक सप्ताह तक राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन होगा तथा इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने आज राजस्थान दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार बनाए जाए कि इसमें जन-जन की भागीदारी हो और सभी को लगे कि वे राजस्थान के स्थापना दिवस समारोह में अपना भी योगदान दे रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि 24 मार्च से प्रारम्भ होने वाला राजस्थान दिवस समारोह विभिन्न आयोजनों के पश्चात 30 मार्च को सम्पन्न होगा।
    अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने राजस्थान  दिवस समारोह में एक सप्ताह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की और निर्णय लिया कि इस समारोह का शुभारम्भ 24 मार्च को प्रातः ‘‘रन फॉर राजस्थान’’ से किया जाए, जो प्रातः 8 बजे अजमेर के पटेल मैदान से प्रारम्भ होगी और इसमें सभी को सम्मिलित कर जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इस समारोह के आयोजन का नोडल विभाग पर्यटन विभाग रहेगा।
    अतिरिक्त कलक्टर ने सप्ताह के  दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जिसमें विकास प्रदर्शनी, माण्डणा, मेंहदी, रंगोली व चित्राकला प्रतियोगिता, शोभायात्रा, जवाहर रंगमंच पर चार दिनांे तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिले में पंचायत समिति व जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले परम्परागत खेलकूद आदि के बारे में चर्चा हुई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.एल. मीना, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी हजारी लाल शर्मा व श्री तूनवाल मौजूद थे।