welcome

ajmer voice me aapka swagat hai

Monday, 26 March 2012

आगम सेवक पत्रिका का भव्य विमोचन

विश्व विख्यात सेठ साहब की स्वर्णिम नसियाँ जी स्थित विशाल मानस-स्तम्भ  (84 फुट ऊंचे) के नीचे श्री दिगम्बर जैन आगम सेवक मंडल अजमेर के स्वर्ण जयंति वर्ष चैत्र शुक्ल एकम् (1962-2012) पर आगम सेवक पत्रिका का विमोचन किया गया। जैन समाज को समर्पित पत्रिका का विमोचन सेठानी सुनयना जी सोनी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती के सानिध्य में किया गया। समारोह में डॉ. बाहेती ने कहा कि राजस्थान की हृदय स्थली माने जाने वाले अजमेर के स्थापना दिवस पर आगम सेवक पत्रिका का विमोचन किया जाना अपने आप में विशेष संयोग है। यह भी संयोग है कि अजमेर का स्थापना दिवस और श्री दिगम्बर जैन आगम सेवक मंडल का स्वर्ण जयंति एक ही दिन है। पत्रिका का सम्पादन अनुपम जैन ने किया। आगम सेवक पत्रिका हर माह प्रकाशित की जायेगी।
इसके पश्चात उपस्थित धर्मसभा में परम पूज्य 108 श्री योगेन्द्र सागर जी महाराज की दि. 18 मार्च, 2012 को समादि सम्पन्न होने पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन कमल गंगवाल ने किया।
इस मौके पर सेठानी जी सुनयना सोनी, डॉ. श्री गोपाल बाहेती, शान्तिलाल बडज़ात्या,  कडैल सरपंच घनश्यामजी, प्रतिभा सोनी, टीकमचन्द पाटनी, कमल गंगवाल, विनयकुमार सोगानी, विजयकुमार पाटनी, स्नेहलता पाटनी, प्रेमचन्द पाटनी. विकास बडज़ात्या, रिपेन्द्र कासलीवाल, पंकज गंगवाल, पदमचन्द गंगवाल, अभय पाटनी, इन्दरचन्द पाटनी, अरिजंय जैन आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment